कोशिश करते रहिए... मुकाम आज नहीं तो कल हासिल ज़रुर होगा. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां छोटे से किसान के बेटे रविशंकर वर्मा ने सीजीपीएससी (CGPSC) एग्जाम क्रेक करके अपनी सफलता का डंका बजा दिया हैं. दरअसल, गुरुवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 242 पदों के लिए भर्ती की गई थी, जिसके लिए 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया. बलौदाबाजार के कोसमंदी गांव के रहने वाले रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. बिलासपुर के नर्मदा नगर की मृणमयी शुक्ला ने इस परीक्षा में दूसरा रैंक हासिल किया है. मृणमयी अब डिप्टी कलेक्टर बनेंगी. इसी तरह CGPSC में टॉप करने वाले 10 होनहार युवाओं की लिस्ट कुछ इस तरह है:
टॉप-10 में कौन-कौन शामिल?
1. रविशंकर वर्मा
2. मृणमयी शुक्ला
3. आस्था शर्मा
4. किरण सिंह राजपूत
5. नंदिनी साहू
6. सोनल यादव
7. दिव्यांश सिंह चौहान
8. शशांक कुमार
9. पुनीत राम
10. उत्तम कुमार
रविशंकर वर्मा बने टॉपर
बलौदाबाजार के कोसमंदी गांव के रहने वाले रविशंकर वर्मा ने पहली रैंक हासिल की है. फिलहाल, वे बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने 2012 में एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना लेकर नौकरी छोड़ दी. पांच बार परीक्षा दी और आखिरकार इस बार सफलता मिली.
मृणमयी शुक्ला बनीं डिप्टी कलेक्टर
दूसरे स्थान पर रहीं मृणमयी शुक्ला वर्तमान में राज्य वित्त सेवा में हैं. यह उनका छठा प्रयास था. मृणमयी ने बताया कि उनका डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना था, जो अब पूरा हो गया है. उनके पति निलय तिवारी बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में डॉक्टर हैं.
नंदिनी साहू ने दूसरे Attempt में सफलता पाई
महासमुंद की नंदिनी साहू ने इस बार दूसरे प्रयास में टॉप-5 में जगह बनाई. पहले प्रयास में उनकी 179वीं रैंक आई थी. नंदिनी ने बताया कि उनके पिता का निधन तब हो गया था, जब वह 12वीं में थीं. चार बहनों के सहयोग से उन्होंने पढ़ाई जारी रखी और आज पिता का सपना पूरा किया.
किसान की बेटी किरण राजपूत चौथे स्थान पर
मुंगेली जिले के वेंकट नवागांव की रहने वाली किरण सिंह राजपूत ने भी इस बार टॉप-4 में जगह बनाई. उनके पिता गजेंद्र सिंह किसान हैं. किरण ने बताया कि पिछले साल वह मुख्य परीक्षा में असफल हो गई थीं लेकिन माता-पिता के सहयोग से इस बार सफलता मिल गई.
पुनीत वर्मा की चौथी सरकारी नौकरी
तिल्दा के छपोरा गांव के पुनीत वर्मा ने चौथी बार PSC क्रैक किया है. इससे पहले वे छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent), सहायक भू-अभिलेख अधिकारी (Assistant Land Records Officer ) और आबकारी निरीक्षक (Excise Inspector) के पद पर चुने जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें :
** बार-बार हुए असफल पर नहीं मानी हार, किसान के बेटे ने CGPSC में गाड़े झंड़े!