CGPSC Results: कभी पिता के साथ बेचा करते थे सब्जी, अब नायब तहसीलदार बनकर बढ़ाया परिवार का मान

CGPSC Mains Result: मधुसूदन साहू की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों को अपनी कमजोरी मानता है. उन्होंने दिखा दिया है कि इच्छाशक्ति और मेहनत से सफलता की राह बनाई जा सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CGPSC Result News: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा में कोरिया जिले के खड़गवां ब्लॉक के तोलगा गांव निवासी मधुसूदन साहू ने 64वीं रैंक हासिल कर नायब तहसीलदार पद के लिए चयनित होकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. उनकी इस सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है. जब मधुसूदन गांव लौटे, तो बैंड-बाजे, पटाखों और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया.

दरअसल, मधुसूदन साहू का सफर बेहद प्रेरणादायक है. उनके पिता संत साहू सब्जी बेचने का काम करते हैं. मधुसूदन ने भी अपनी पढ़ाई के दौरान पिता का हाथ बंटाया और सब्जी बेचने में मदद की. कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया और 12वीं कक्षा में कोरिया जिले में टॉप कर अपनी प्रतिभा साबित की.

गांववाले भी महसूस कर रहे हैं गर्व

मधुसूदन की सफलता से न केवल उनके परिवार में, बल्कि पूरे गांव और जिले में खुशी की लहर है. ग्रामीणों ने उनकी इस उपलब्धि को गांव की प्रगति और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया. उनकी मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया कि सही दिशा और संकल्प से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.

युवाओं के लिए प्रेरणा

मधुसूदन साहू की कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों को अपनी कमजोरी मानता है. उन्होंने दिखा दिया है कि इच्छाशक्ति और मेहनत से सफलता की राह बनाई जा सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Agniveer Recruitment रैली के लिए युवाओं को कचरा गाड़ी में ले जाया गया भर्ती स्थल, सामने आई प्रशासन की बदइंतजामी

मधुसूदन का यह सफर केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए आत्मविश्वास और प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करते-करते खोल ली "यूपीएससी सब्जीवाला" दुकान, यहां काम करते हैं 10 प्रतिभागी

Topics mentioned in this article