CGPSC Scam: CBI की चार्जशीट ने टामन सोनवानी के खोले कई राज! सबसे पहले इन दो लोगों को दिया पेपर, फिर...

CGPSC Scam: सीजीपीएससी-2021 (CGPSC-2021) गड़बड़ी मामले को लेकर सीबीआई ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CGPSC Fraud: छत्तीसगढ़ में हुए सीजीपीएससी-2021 (CGPSC-2021) गड़बड़ी मामले की चार्जशीट सामने आने के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं. CBI ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी ने दिशा-निर्देशों में फेरबदल किया और सीजीपीएससी-2021 परीक्षा के प्रश्नपत्र अपने दो भतीजों के साथ पहले ही साझा कर दिया था.

41 लोगों को बनाया गवाह

CBI ने इस चार्जशीट में सीजीपीएससी ऑफिस में कार्यरत 7 कर्मचारियों समेत करीब 41 लोगों को गवाह बनाया गया है, लेकिन 5 ऐसे लोगों के बयान दर्ज नहीं कर पाई जो कि इस पूरे मामले के या तो जांचकर्ता हैं या इस गड़बडी के अंदर तक जुड़े हैं.

CBI ने विशेष अदालत में दाखिल किया आरोपपत्र

सीबीआई ने 16 जनवरी को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग (CGPSC) के कथित परीक्षा घोटाले में अपना पहला आरोपपत्र रायपुर की एक विशेष अदालत में दाखिल किया. इसमें सोनवानी और छह अन्य का नाम शामिल है. यह घोटाला राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान प्रकाश में आया था.

7 लोगों को किया गया गिरफ्तार 

अन्य आरोपियों में सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी, सीजीपीएससी के तत्कालीन उप नियंत्रक परीक्षा ललित गणवीर, बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के निदेशक श्रवण कुमार गोयल, उनके बेटे शशांक गोयल और पुत्रवधू भूमिका कटियार शामिल हैं. सभी सातों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

केंद्रीय एजेंसी ने 2020-2022 की अवधि के दौरान सीजीपीएससी परीक्षाओं के माध्यम से उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक और अन्य वरिष्ठ सरकारी पदों के चयन में कथित पक्षपात को लेकर राज्य में दर्ज दो मामलों की जांच पिछले साल अप्रैल में अपने हाथ में ली थी.

ये भी पढ़े: Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या कब? यहां जानें सही तिथि-शुभ मुहूर्त-पूजा विधि से स्नान-दान तक

Topics mentioned in this article