12वीं के छात्रों को बांट दिया गया 10वीं का पेपर, एक घंटे बाद खुला राज ! अब 3 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

CGBSE Exam 2025: गरियाबंद में फिंगेश्वर क्षेत्र के लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 12वीं के छात्रों को 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया, जिसके कारण 10वीं का पर्चा लीक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Class 10th Papers Distributed 12th exam: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओपन स्कूल की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. साथ ही शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. दरअसल, गरियाबंद के फिंगेश्वर क्षेत्र के लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान छात्रों को 12th के प्रश्न पत्र की बजाए 10वीं कक्षा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया. करीब एक घंटे के बाद छात्रों को इस गलती का अहसास हुआ कि उन्हें 10वीं का प्रश्न पत्र मिला है. वहीं गलती का अहसास होते ही परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया.

12वीं कक्षा की बजाय 10वीं कक्षा का बांट दिया गया पेपर

जानकारी के मुताबिक, लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 12वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान 10वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर बांट दिया गया. इतना ही नहीं इस लापरवाही के चलते 4 अप्रैल को होने वाली 10वीं की परीक्षा का पर्चा एक दिन पहले ही लीक हो गया. इस लापरवाही ने न केवल परीक्षा की गोपनीयता को भंग किया, बल्कि छात्रों और अभिभावकों में भी आक्रोश पैदा कर दिया है.

Advertisement

कैसे हुई गलती?

लोहरसी परीक्षा केंद्र पर 3 अप्रैल 2025 को 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान का पेपर होना था, लेकिन केंद्राध्यक्ष की लापरवाही के चलते 12वीं के बजाय 10वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर छात्रों को बांट दिया गया. इस गड़बड़ी का पता चलते ही केंद्राध्यक्ष ने पेपर को वापस लेकर सही पेपर बांटने की कोशिश की, लेकिन तब तक 10वीं का पर्चा लीक हो चुका था. बता दें कि यह पेपर 4 अप्रैल को होने वाली 10वीं की परीक्षा का था.

Advertisement

तीन अधिकारियों को हटाया गया

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तीन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (DEO) की है. उन्होंने लापरवाही के लिए जिम्मेदार केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव और ऑब्जर्वर नितू साह  को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं डीईओ ने 10वीं का पेपर निरस्त करने के लिए राज्य ओपन परीक्षा को पत्र भेजा है.

Advertisement

परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य ने इस गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि थाने से प्रश्न पत्र लाते समय तारीख चेक नहीं की गई, जिससे यह चूक हो गई.

ये भी पढ़े: Teacher Bharti 2025: MP शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, इस दिन होगा एग्जाम, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें जरूरी गाइडलाइंस

Topics mentioned in this article