CG Board Result 2025: कब आएगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट? यहां जानें सही डेट

Chhattisgarh Board Result 2025: पिछले साल 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट 9 मई को जारी किया गया था. हालांकि इस साल रिजल्ट पहले जारी होने का अनुमान है. यहां जानते हैं कब जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CGBSE Board Class 10th 12th Result Date 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी  माशिमं (CGBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड हाई स्कूल (10वीं कक्षा) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 1 मार्च 2025 से 28 मार्च 2025 तक आयोजित हुई थीं. बोर्ड परीक्षा में लगभग 5.68 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. अब इन स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम (Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2025) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कब जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड का परिणाम.

कब जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक घोषित किए जाने की संभावना है. हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक निर्धारित तारीख नहीं बताई गई है.

Advertisement

माना जा रहा है कि बोर्ड निर्धारित तारीख मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी करेगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि परिणाम मई के पहले या दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों cgbse.nic.in results और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

Advertisement

1 से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा

बोर्ड ने 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 से 24 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. इसके लिए छत्तीसगढ़ में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां करें चेक 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक 

1. CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं. 

2. इसके बाद CGBSE 10वीं रिजल्ट 2025/ CGBSE 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें. 

3. अब 10वीं या 12वीं बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें. 

4. मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी. 

5. अब चेक करें और डाउनलोड करें. 

ये भी पढ़े: Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस दिन जारी होगी लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त, 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपये