CGBSE Board Result: गुरूवार की दोपहर छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (10th and 12th result) घोषित कर दिया. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर दोनों कक्षाओं के लिए अलग-अलग विंडो बनाकर परिणाम देखने का विकल्प दिया. अगर आप भी अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप cgbse.cg.results.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इस रिजल्ट में 10वीं में सिमरन सब्बा ने टॉप किया. सेकेंड टॉपर होनिशा रही और तीसरे नंबर पर श्रेयाश यादव रहे. वहीं, बारवीं में महक अग्रवाल ने टॉप किया, दूसरे नंबर पर कोपाल अंबस्त रहे और तीसरे नंबर पर प्रीति रही.
ऐसा रहा 10वीं और 12वीं का परिणाम
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का खास जलवा देखने को मिला. 10वीं के रिजल्ट में जहां टॉप 5 में तीन लड़कियों के नाम रहें, वहीं, 12वीं के परिणाम में भी टॉप 5 में तीन लड़कियों ने बाजी मारी. 10वीं में सिमरन सब्बा 99.50% के साथ पहले स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर होनिशा 98.83% के साथ रही, तीसरे स्थान पर श्रेयांश कुमार यादव 98.33% के साथ, चौथे स्थान पर राहुल गंजीर 98.17% और चौथे स्थान पर एक और डॉली साहू 98.17% के साथ रही. 12वीं में महक अग्रवाल 97.40% के साथ रही, दूसरे स्थान पर कोपल अम्बस्ट 97.00% के साथ, तीसरे स्थान पर प्रीति 96.80% के साथ, तीसरे पर एक और आयुषी गुप्ता 96.80% के साथ और चौथे स्थान पर समीर कुमार 96.60% के साथ रहे.
ये भी पढ़ें :- CGBSE 10th Result: जशपुर की सिमरन सब्बा ने किया टॉप, ये पांच मेधावी छात्र रहे 10वीं में अव्वल
इतने परसेंट रहा रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट में इस साल का परिणाम बेहतर हुआ. बोर्ड रिजल्ट में 10वीं में 75.64% और 12वीं में 80.74% रिजल्ट हुआ.
ये भी पढ़ें :- CGBSE 10th 12th Result 2024: 12 वीं बोर्ड में महक अग्रवाल रहीं पहले स्थान पर, देखिए टॉप 5 सूची में इन बच्चों ने बनाई जगह