CGBSE CG Board Result 2025: दुकानदार के बेटे ने किया कमाल, 10th बोर्ड में मिला दूसरा स्थान, आए इतने नंबर

CGBSE Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. लिव्यांश देवांगन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिन्होंने 594 अंक और 99% मार्क्स प्राप्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CGBSE CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम का ऐलान कर दिया है. घोषित हुए नतीजों में बलौदा बाजार के सिमगा ब्लॉक से लिव्यांश देवांगन ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है. उनके पिता एक दुकानदार हैं. 

लिव्यांश ने 594 अंक और 99% मार्क्स के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. लिव्यांश सिमगा स्थित पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय सिमगा के छात्र हैं. टॉप टेन में शामिल होने के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग रहा. 

10वीं-12वीं बोर्ड के आए नतीजे 

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को दोपहर बाद परिणाम जारी किया. कक्षा 10वीं में इशिका बाला और नमन कुमार ने टॉप किया है. दोनों को 99.17 प्रतिशत यानी 595 नंबर मिले हैं. वहीं, 12वीं में अखिल सेन ने टॉप किया है. अखिल कांकेर जिले के रहने वाले हैं. 

प्रदेश में 10वीं का परिणाम 76.53 प्रतिशत रहा है. वहीं, 12वीं का 81.87 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. हाईस्कूल में इस बार 70 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं. इस साल कक्षा 10वीं में 3,28,522 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 2,40,356 विद्यार्थी शामिल हुए थे. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 36 केंद्रों में किया गया था.

Advertisement

CG Board Class 10th-12th Results 2025 LIVE: 10वीं में इशिका बाला तो 12वीं में अखिल सेन ने किया टॉप, QR Code से चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम