CGBSE 12th Result 2024: 12 वीं बोर्ड में महक अग्रवाल ने किया टॉप, देखिए टॉप 5 सूची में इन बच्चों ने बनाई जगह 

CGBSE 12th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. यहां देखें टॉप 5 स्थान बनाने वाले छात्रों की सूची...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CGBSE 10th Result out: छत्तीसगढ़ में 10 वीं- 12 वीं की बोर्ड कक्षाओं के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इस बार 12वीं की टॉप 10 सूची में 20 विद्यार्थियों को शामिल किया गया है. महासमुंद जिले के सरायपाली की  महक अग्रवाल पहला स्थान प्राप्त किया है. इस बार इस कक्षा का रिजल्ट 80.74 फीसदी रहा.  97.40 प्रतिशत अंकों के साथ महासमुंद जिले की महक अग्रवाल (Mahak Agrawal) पहले स्थान पर रही हैं. 

बलौदाबाजार के दो छात्रों ने बनाया स्थान 

बता दें कि 12 वीं में 254906 बच्चों ने परीक्षा दिलाई थी. इस बार टॉप 10 में 20 छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. पिछले साल 79.96 प्रतिशत बच्चे ही पास हुए थे. इस बार रिजल्ट काफी अच्छा रहा. पहले स्थान पर महक अग्रवाल , दूसरे स्थान पर बलौदाबाजार के कोपल अम्बस्ट, 96.80 अंकों के साथ बलौदाबाजार की प्रीति मतवाली तीसरे स्थान पर, 96.80 अंकों के साथ जशपुर की आयुषी गुप्ता तीसरे और धमतरी के समीर कुमार चौथे स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें IAS ऑफिसर ने शेयर किए मार्कशीट के अंक, लिखा- "कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें"  

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

आज दोपहर 12:30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से छत्तीसगढ़ बोर्ड ने अपना रिजल्ट जारी किया है. इसके साथ ही रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक एक्टिवेट हो गया है और छात्र CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यहां दी हुई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CG बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

इसके अलावा छात्र results.cgbse.nic.in पर भी डायरेक्ट विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों के पास रोल नंबर होना जरूरी है.

Advertisement

इन वेबसाइट से भी देख सकते हैं रिजल्ट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट https://cg.results.nic.in, https://www.results.cg.nic.in तथा https://www.cgbse.nic.in पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें CGBSE Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट