Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कहीं तेज धूप तो कहीं गरज-चमक, आंधी के साथ बारिश हो रही है. शुक्रवार को दोपहर में राजधानी रायपुर में तेज गर्मी महसूस हुई. यहां दिन का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि शाम को शहर में कहीं-कहीं पर हल्की बौछारें पड़ी. बता दें कि अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
राज्य में अभी समुद्र से नमी आ रही है, जिसके चलते दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति बनी हुई है. बस्तर संभाग के सभी जिलों में बारिश हो रही है. 22 अप्रैल तक बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश
बारिश और तेज गर्मी के बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, शनिवार, 19 अप्रैल को बस्तर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर में बारिश की संभावना है. साथ ही इन स्थानों पर गरज-चमक के आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा रायपुर में आज मौसम साफ रहेगा. हालांकि दोपहर से शाम के बीच आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हुई बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर, अंबिकापुर में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रायपुर और बिलासपुर में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 21.7°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में दर्ज किया गया. यहां दिन में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा पेंड्रा-रोड में तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस, जगदलपुर में 36 डिग्री सेल्सियस, राजनांदगांव में 38.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़े: MP में भीषण गर्मी के साथ बारिश का अलर्ट, 9 जिलों में गिरेगा पानी, जानें कहां-कहां दिखेगा लू का टॉर्चर?