Hailstorm Alert: छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

Chhattisgarh Weather: शुक्रवार को बलरामपुर में चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई. इसके अलावा बस्तर और सरगुजा में बारिश के साथ ओले गिरे. ओलावृष्टि के चलते में किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Hailstorm Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में पानी के साथ ओले गिर रहे हैं. शुक्रवार को बलरामपुर में खेत से लेकर सड़क तक बर्फ की चादर बिछ गई. वहीं बस्तर में बारिश के साथ ओले गिरे. इसके अलावा सरगुजा में ओलावृष्टि हुई. इधर, रायपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बालोद, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग ने शनिवार, 22 मार्च को भी प्रदेश में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. 

ओले गिरने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. दरअसल, ओलावृष्टि से खेत में लगे रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस और एक टर्फ लाइन के कारण छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की स्थिति बनी हुई है. हालांकि 23 मार्च से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा. आज की बात करें तो शनिवार को छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई गई है. साथ ही तेज हवाएं भी चलेगी. प्रदेश की राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है.

बलरामपुर में चारों ओर बिछ गई बर्फ की चादर

पिछले 24 घंटों के दौरान बलरामपुर के सामरी में 36.0 मिमी बारिश हुई. बलरामपुर में चारों ओर बर्फ की चादर बिछ गई. ओलावृष्टि के चलते में किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है, क्योंकि खेत में लगे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़े: सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के पास है चंदेलों के समय के ऐसे-ऐसे जल स्रोत, पियास बुझाने के लिए एक बार फिर इसे संवार रही है सरकार

Advertisement

छत्तीसगढ़ में 4 लोगों की मौत 

बता दें कि बारिश के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तीन घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. कटघोरा में तेज हवाओं  के चलते राइस मिल की निर्माणाधीन दीवार गिर गई, जिसके चलते काम कर रहे 2 मजदूर की मलबे में दबने से मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए. इधर, बलरामपुर में बिजली गिरने से एक की और MCB में एक महिला की जान चली गई. 

ये भी पढ़े: KKR vs RCB: केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला आज, मैच के दौरान कोलकाता में होगी बारिश! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article