Chhattisgarh Vyapam ADEO Recruitment 2025 Last Date: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (AVDO) के 200 पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह आवेदन प्रक्रिया अब आखिरी चरण में है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार 2 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम कर सकते हैं.
AVDO के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 मई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 2 मई 2025 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप आवेदन सीजी व्यापम के पोर्टल vyapamcg.cgstate.gov.in से कर सकते हैं.
कब होगा AVDO भर्ती के लिए परीक्षा
सीजी व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 (AVDO) का आयोजन रविवार, 15 जून को राज्यभर के 33 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा.
बता दें कि जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 3 मई से 5 मई 2025 के बीच मौका दिया जाएगा. इसके अलावा इस भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी से किसी भी प्रकार की परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
AVDO भर्ती से संबंधिक तारीख जान लें जरुरी
आवेदन की अंतिम तारीख: 2 मई, 2025 (5 बजे तक)
करेक्शन की तारीख: 3 मई 2025 से 5 मई 2025 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 6 जून 2025
संभावित परीक्षा तिथि: 15 जून 2025
AVDO भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
1. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद 'ऑनलाइन एप्लिकेशन' सेक्शन में जाएं.
3. संबंधित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4. रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म भरें.
5. आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
6. फॉर्म सबमिट करें
7. इसके बाद उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.
AVDO भर्ती के लिए पदों की संख्या (CG Vyapam ADEO Recruitment 2025)
सीजी व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 के जरिए छत्तीसगढ़ में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के कुल 200 पदों को भरा जाएगा. जिसमें रिक्त और बैकलॉग के लिए 193 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, बैकलॉग दिव्यांगजनों के लिए 5 पद शामिल है.
AVDO भर्ती के लिए जरूरी योग्यता
सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा पीजी डिग्री धारकों को भी प्राथमिकता दी गई है. उम्मीदवारों के प्रतियोगी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. परीक्षा में प्राप्त अंकों को 85 प्रतिशत वेटेज और पीजी डिग्री धारकों को अतिरिक्त 15 अंक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़े: Head constable Shot: जैतवारा थाना परिसर में देर रात प्रधान आरक्षक पर हमला, मारी गोली, आरोपी फरार