Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. जांजगीर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. सूरजपुर का बिहरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है, जहां लगातार मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पढ़ें प्रदेश की बड़ी खबरें...
PM आवास योजना में गजब फर्जीवाड़ा
जांजगीर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों ने मिली भगत से पीएम आवास योजना के पैसों को गटक लिया. उन्होंने सरकारी शिक्षक को आवास योजना का पात्र बनाया, जिसके बाद राशि जारी कर दी गई. कर्मचारियों ने बिना घर बनाए दूसरे पात्र का मकान दिखा दिया और पूरे रुपये खा लिए. भ्रष्टाचार के इस खेल में नगर पंचायत के पूर्व सीएमओ, लेखपाल, इंजीनियर, सहित आवास मित्र की भूमिका संदिग्ध हैं.
मरीजों की जान से खिलवाड़: सूरजपुर के अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा इलाज
सूरजपुर का बिहरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र भगवान भरोसे चल रहा है, जहां लगातार मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. दरअसल, सूरजपुर जिले के बिहरपुर स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त डॉक्टर और नर्स होने के बावजूद स्वीपर (सफाईकर्मी) मरीजों का इलाज कर रहा है. खुद अस्पताल के प्रबंधक भी इस बात को मान रहे हैं कि ड्रेसर नहीं होने की वजह से सफाईकर्मी सुगन सिंह का प्रमोशन कर उसे वार्ड बॉय बनाया गया है, जो ड्रेसिंग का काम कर रहा है. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद सीएमएचओ ने मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
आपसी विवाद में भतीजे ने ले ली सगे चाचा की जान
धमतरी जिले के जिला अस्पताल में बालोद जिले के ग्राम चिखली से एक दर्दनाक मामला सामने आया हैं. यहां एक कलयुगी भतीजे ने अपने चाचा की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, खेत में महुआ पेड़ को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया है.
पूर्व राज्यसभा सांसद के नाती की बेरहमी से हत्या
बलौदा बाजार जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मिशन परसाभदेर रोड पर एक युवक खून से लथपथ मिला. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान ज्ञानेश मिश्रा के रूप में हुई, जो पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. भूपेंद्र नाथ मिश्रा का नाती था. पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
सेक्स सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल सीबीआई कोर्ट में हुए पेश
छत्तीसगढ़ के चर्चित अश्लील सीडी कांड केस में मंगलवार, 4 मार्च को पूर्व CM भूपेश बघेल रायपुर कोर्ट में पेश हुए. साथ ही विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका की भी पेशी हुई. पिछली सुनवाई में CBI ने अपना पक्ष रखा था. आज आरोपियों के वकीलों ने बहस की.