CG Top 10 News: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कई बड़ी घटनाएं घटीं. राजधानी रायपुर में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं सुकमा में 9 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस तरह की और भी खबरों से बाखबर रहने लिए पढ़ें हमारा छत्तीसगढ़ अपडेट.
रायपुर: VIP रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, दो की मौत, करीब दस मजदूर घायल
वीआईपी रोड में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरने से रायपुर में बड़ा हादसा हुआ है. लगभग 10 मजदूरों के घायल होने की खबर है, जबकि दो मजदूरों की मौत हो गई है.
- ग्रैंड इंपिरिया होटल के पास की है घटना
- राहत एवं बचाव कार्य जारी
- घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
यहां पढ़ें पूरी खबर- रायपुर : VIP रोड में बहुमंजिला इमारत का हिस्सा गिरा, करीब दस मजदूर घायल, दो की मौत
सुकमा में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कई बड़े हमलों में रह चुके हैं शामिल
सैकड़ों सुरक्षा बलों पर हमलों में कथित रूप से शामिल और 43 लाख रुपये के इनाम वाले नौ कट्टर नक्सलियों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले ये माओवादी कई बड़े हमलों में शामिल रहे हैं
- सरेंडर नक्सलियों में दो महिला भी शामिल
- नक्सली राज्य सरकार की 'नियद नेल्लनार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित हैं
यहां पढ़ें पूरी खबर- 43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?
छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला: सीबीआई ने टामन सिंह के दत्तक पुत्र नीतेश सोनवानी को भी किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला 2021 मामले में सीबीआई ने शनिवार को सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह के दत्तक पुत्र माने जाने वाले नीतेश सोनवानी और सीजी पीएससी के पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललीत गनवीर को गिरफ्तार किया है.
पावर प्लांट्स में मजदूरों की सुरक्षा पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य के पावर प्लांट्स में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन और मजदूरों के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ पर गहरी नाराजगी जताई है.
- मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायाधीश रविन्द्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने जनहित याचिका पर की सुनवाई
- सरकार की कार्यप्रणाली पर बेंच ने सवाल उठाए हैं
नारायणपुर से चार IED बम बरामद, डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस टीम का संयुक्त एक्शन
नारायणपुर जिले के कैम्प कच्चापाल से डीआरजी, बीएसएफ एवं बीडीएस की संयुक्त टीम ने एरिया डॉमिनेशन पर कच्चापाल-तोके मार्ग एवं आसपास क्षेत्र से चार आईईडी बरामद किए हैं.
- सुरक्षा बलों ने 5 किलो से अधिक वजन वाले 4 आईईडी को निष्क्रिय किया
दुर्ग में रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में लगी आग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया.
- आग ट्रेन के थर्ड एसी कोच में लगी थी
- जिस कोच में आग लगी थी वह कोच रेलवे स्टेशन से दूर था.
सुकमा में ग्रामीण की हत्या में शामिल 3 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिले में ग्रामीण की हत्या में शामिल 3 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मुखबिर के शक में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर दी थी.
सड़क का घटिया निर्माण, डिप्टी सीएम ने ब्रिज पर लगाई अधिकारियों की क्लास
अब राजधानी रायपुर में भी घटिया निर्माण का मामला सामाने आया है. रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में मरम्मत कार्य में लापरवाही की जानकारी पर कार्यस्थल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने ब्रिज पर ही अफसरों की क्लास लगा दी.
धान खरीदी केंद्रों में 52.84 लाख की गड़बड़ी, प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बिलासपुर जिले में धान खरीदी केंद्रों पर चल रहे भौतिक सत्यापन के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. पिछले दो दिनों में निरीक्षण के दौरान 5 धान उपार्जन केंद्रों में ऑनलाइन दर्ज धान की मात्रा से 1704 क्विंटल अधिक धान पाया गया. इस अतिरिक्त धान की कीमत लगभग 52.84 लाख रुपये आंकी गई है. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए धान को जब्त कर संबंधित खरीदी केंद्र प्रभारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आईईडी की सही जानकारी देने वालों को मिलेगा इनाम
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से जुड़ी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों को रोकना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. पुलिस ने घोषणा की है कि आईईडी की सटीक जानकारी देकर उन्हें बरामद करवाने वाले व्यक्तियों को ₹5000 तक का इनाम दिया जाएगा.
ये भी- 43 लाख का इनाम, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या... क्या है सरेंडर करने वाले 9 नक्सलियों की कहानी?
ये भी- ग्रामीणों से पिट गए वन्यकर्मी, सरकारी गाड़ियों में भी की तोड़फोड़, 45 लोगों पर केस दर्ज