CG Panchayat Election 2025 Second Phase: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव (CG Panchayat Chunav 2025) का दूसरा चरण के तहत 20 फरवरी को वोटिंग होगी. इसके अंतर्गत जिला पंचायत व जनपद सदस्य, सरपंच व पंच का निर्वाचन होगा. इसे लेकर बुधवार 19 फरवरी को मतदान केन्द्रों में पोलिंग पार्टी रवाना की गई है. पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे चुनाव आयोग को दूसरे चरण की तैयारियों को लेकर आश्वस्त है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान (CG Panchayat Elections 2025 Second Phase) हुआ था. इस चरण में 81.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, पंचायत चुनावों के लिहाज से यह एक अच्छा संकेत है. आइए जानते हैं दूसरे चरण की जानकारी.
बैलेट पेपर से मतदान CG Panchayat Election 2025 Second Phase
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे. इसको लेकर 19 फरवरी को पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंच जाएंगी. कल सुबह से मतदान होगा. वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा.
कब तक चलेगा मतदान?
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक चलेगा. मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का उपयोग करें.
काउंटिंग कब होगी?
मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना की जाएगी. मतगणना के लिए सभी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स को सुरक्षित तरीके से गिनती केंद्रों पर ले जाया जाएगा. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान! नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में इतने बूथ खास
यह भी पढ़ें : New Shop Act: छत्तीसगढ़ में अब छोटे दुकानदारों को मिलेगी राहत! नए दुकान एवं स्थापना एक्ट में क्या कुछ है?
यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti: मुगलों से लोहा लेने वाले छत्रपति महाराज को श्रद्धांजलि! जानिए उनका जीवन