CG Politics: बजरंग सेना ने रोका था पूर्व CM भूपेश का काफिला तो कांग्रेस ने घड़ी चौक पर ऐसे जताया विरोध, हुई झड़प

CG News: बजरंग सेना ने बीते दिन अंबिकापुर में पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल का काफिला रोका था. इसके विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध इस तरह जाहिर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CG Politics: बजरंग सेना ने रोका था पूर्व CM भूपेश का काफिला तो कांग्रेस ने घड़ी चौक पर ऐसे जताया विरोध, हुई झड़प.

BJP Vs Congress: छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिसकर्मी के द्वारा लाठीचार्ज करने का विरोध किया गया.शुक्रवार को सरगुजा युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा पुतला दहन करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास भी किया गया. लेकिन अंततः कार्यकर्ताओ ने पुतला दहन कर ही दिया.

कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हुई झड़प

दरअसल गत दिवस दुर्ग में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया था, जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने भिलाई में इसका विरोध किया. लेकिन इसी बीच कांग्रेसी नेताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कुछ विवाद हुआ, जिसे देखते हुए पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस दौरान कुछ नेताओं को चोटें भी आईं.

घड़ी चौक में किया दहन

बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता.

इसी के विरोध में शुक्रवार को सरगुजा युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और NSUI कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में नारेबाजी करते हुए पुतला में आग लगा दिया, जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से पुतला छीनने का प्रयास भी किया गया. लेकिन तब तक पुतला दहन हो चुका था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: बीजेपी के हुए JMM नेता चंपाई, रांची में बोले शिवराज- 'ये चंपाई नहीं आंधी हैं'...

बेकसूर लोगों को परेशान कर रही पुलिस

इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विक्ल झा ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा जिस प्रकार से फर्जी मामले 150 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज कराया गया है. इस के विरोध में आज मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया. उन्होंने ने कहा कि प्रदेश में पुरी तरह कानून व्यवस्था ठप्प हो गई. पुलिस मुख्य आरोपियों को पकड़ने में नाकाम है, और फर्जी मामला दर्ज कर बेकसूर लोगों को परेशान कर रही है.

ये भी पढ़ें-MP में 6 महीने में 88 हजार से ज्यादा सड़क हादसे, Dial 108 की रिपोर्ट में सामने आयीं ये वजहें चौंका देंगी!

Advertisement