Chhattisgarh Police News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर से खाकी को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि कोतवाली थाने परिजनों ने अपनी बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा कर बच्ची को तलाशने में मदद की गुहार लगाई थी. परिजनों का आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस वालों ने बच्ची को तलाशने में मदद करने के लिए पैसे की मांग की थी.परिजन इसकी शिकायत बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की. घटना 9 नवंबर की बताई जा रही है.
परिजनों का आरोप है कि गुम हुई नाबालिग बच्ची को ढूंढने के बजाए सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस वालों ने गुमशुदा नाबालिग के परिजनों से पैसे की मांग कर रहे हैं. पुलिस वालें बच्ची को ढूंढने के लिए जाने के दौरान गाड़ी और अन्य चीजों पर पैसे खर्च होने की बात कहकर पीड़ित परिजनों से पैसों की मांग की.
SP से की मामले की शिकायत
परिजनों ने कोतवाली थाने में तैनात पुलिस वालों की ओर से पैसे मांगे जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर SP से करने के साथ ही गुमशुदा बच्ची के को ढूंढने में सहयोग की भी गुहार लगाई.
जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन
वहीं, इस पूरे मामले पर जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने कहा है कि पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार से पैसे मांगे जाने के मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जिले में पहले भी बदनाम हुई है खाकी
जांजगीर चांपा जिले में यह कोई पहला मामला नहीं है, जहां खाकी पर पैसे मांगे जाने से पुलिस बदनाम हुई हो. इसके पहले भी कई मामले सामने आए हैं, जिसने खाकी को शर्मसार किया है. हाल ही में एक महीने पहले चांपा पुलिस की ओर से पीड़ित की शिकायत नहीं लिखे जाने, मारपीट और बदसलूकी करने के मामले में पीड़ित परिवार को पुलिस अधीक्षक के बंगले बाहर रात भर धरना देना पड़ा था. पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित की शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन वहां भी पुलिस ने पीड़ित पर दुर्भावना दिखाते हुए पीड़ित के भाई के ऊपर भी FIR दर्ज कर दी थी.