CG Nikay Chunav Results : छत्तीसगढ़ के सभी 10 नगर निगमों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. यहां सत्ता बदलने के साथ ही शहरी सरकारें भी बदल गई है. जहां कांग्रेस के शासन काल में हुए चुनाव में सभी 10 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया था. इस बार भाजपा ने भी ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया है. यानी भाजपा ने सभी 10 नगर निगमों से कांग्रेस को बेदखल करने के साथ ही अब अपनी सरकार बनाने जा रही है. दरअसल, प्रदेश के जिन 10 निगमों के लिए चुनाव हुए थे, उन सभी में भाजपा ने बाजी मार ली है.
दरअसल, भाजपा ने सभी 10 सीटों पर लगभग जीत हासिल कर ली है. राजधानी रायपुर में शराब घोटाले में घिरे निवर्तमान मेयर एजाज ढेबर इस बार पार्षदी का चुनाव भी हार गए हैं. वहीं, कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी दीप्ति प्रमोद दुबे एक लाख से ज्यादा मतों से हार गई हैं. इस चुनाव की खास बात ये है कि पूर्व और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने इलाके की सीट भी नहीं जिता पाए.
रायपुर नगर निगम: राजधानी रायपुर के नगर निगम में कांग्रेस की सत्ता चली गई है. यहां भाजपा की मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति प्रमोद दुबे को मात देकर जीत हासिल कर ली हैं. गौरतलब है कि इससे पहले यहां कांग्रेस के एजाज ढेबर मेयर चुने गए थे, लेकिन उनके शराब घोटाले में फंसने के बाद यहां कांग्रेस पार्टी के भारी जनाक्रोश का सामना करना पड़ा, जिसका असर चुनाव नतीजों में साफ नजर आ रहा है.
जगदलपुर नगर निगम: बस्तर संभाग की एक मात्र नगर निगम पर भी भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. यहां पिछली बार कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन बाद में मेयर ने अपने समर्थकों संग पाला बदल कर भाजपा का दामन थाम लिया था. यहां भाजपा की संजय पांडे के सिर जीत का सेहरा सजा है. वहीं, कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को हार का सामना करना पड़ा है.
Nikay Chunav Results 2025 LIVE : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में BJP ने किया क्लीन स्वीप, AAP का इस सीट पर पहली बार खुला खाता
चिरमिरी नगर निगम: चिरमिरी नगर निगम: चिरमिरी नगर निगम में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई है. यहां भाजपा के राम नरेश राय ने जीत दर्ज की है. वहीं, कांग्रेस के डॉ. विनय जायसवाल को हार का सामना करना पड़ा है.
इसी तरह बाकी के नगर निगम में भी भाजपा के प्रत्य़ाशियों ने कांग्रेस को मात देकर जीत हासिल कर ली है.
Nikay Chunav Results: छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगमों के आ गए परिणाम, जानें- किस शहर में बनी किसकी सरकार और कौन चुने गए मेयर