Nikay Election Bilaspur: बिलासपुर जिले में नगरीय चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा, लेकिन इससे पहले बिलासपुर में बवाल हो गया है. बिलासपुर में कथित रूप से एक बीजेपी नेता पर वोटरों को पैसा बांटने का आऱोप लगा है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी
कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर दी है, लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक आरोपी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी समेत पदाधिकारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष होकर चुनाव कराने की अपील की है.
वार्ड नंबर 07 प्रत्याशी श्याम कार्तिक पर है पैसे बांटने का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में सोमवार दोपहर को नगर निगम वार्ड नंबर 07 के भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक को अपने वार्ड में ही पैसे बांटते विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था. बताया जाता है कि पकड़े जाने पर बीजेपी प्रत्याशी ने200- 200 रुपयों से भरे नोटों के लिफाफे को नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो बना लिया गया.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नेताजी का वीडियो
'सत्तासीन सरकार खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रही है'
पूरे घटनाक्रम कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने सीधे तौर पर सरकार पर आरोप लगाया और यह कहा कि सत्तासीन भाजपा सरकार खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है. साथ ही, ये भी कहा कि अधिकारियों पर दवाब बनाकर सरकार कानून का उल्लंघन करवा रही है.