CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: आरोप है चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान मतदान के एक दिन पहले रात में कथित बीजेपी नेता ने खुलेआम वोटर्स को पैसे बांटे. हालांकि सोमवार को दो ऐसे मामले सामने आए, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर खुलेआम वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Netaji caught openly distributing money in bilaspur

Nikay Election Bilaspur: बिलासपुर जिले में नगरीय चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा, लेकिन इससे पहले बिलासपुर में बवाल हो गया है. बिलासपुर में कथित रूप से एक बीजेपी नेता पर वोटरों को पैसा बांटने का आऱोप लगा है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. 

147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी

आरोप है चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान मतदान के एक दिन पहले रात में कथित बीजेपी नेता ने खुलेआम वोटर्स को पैसे बांटे. हालांकि सोमवार को दो ऐसे मामले सामने आए, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर खुलेआम वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है.

कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से कर दी है, लेकिन शिकायत के बावजूद अब तक आरोपी नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. कांग्रेस पार्टी के महापौर प्रत्याशी समेत पदाधिकारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष होकर चुनाव कराने की अपील की है.

Advertisement

वार्ड नंबर 07 प्रत्याशी श्याम कार्तिक पर है पैसे बांटने का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर में सोमवार दोपहर को नगर निगम वार्ड नंबर 07 के भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक को अपने वार्ड में ही पैसे बांटते विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया था. बताया जाता है कि पकड़े जाने पर बीजेपी प्रत्याशी ने200- 200 रुपयों से भरे नोटों के लिफाफे को नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो बना लिया गया.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है नेताजी का वीडियो

वोटर्स को पैसे बांटने का एक और मामला वार्ड नंबर 68 में सामने आया, जहां प्रत्याशी ममता मिश्रा के रिश्तेदार और कार्यकर्ताओं के कोनी क्षेत्र में पैसे बांटे जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस समर्थक ने कोनी थाने में दर्ज शिकायत में 2 लाख रुपए नकद बांटने की जानकारी दी है.

'सत्तासीन सरकार खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रही है'

पूरे घटनाक्रम कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.  महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने सीधे तौर पर सरकार पर आरोप लगाया और यह कहा कि सत्तासीन भाजपा सरकार खुलेआम चुनाव नियमों का उल्लंघन कर रही है. साथ ही, ये भी कहा कि अधिकारियों पर दवाब बनाकर सरकार कानून का उल्लंघन करवा रही है.

ये भी पढ़ें-Dogs Bites: ग्वालियर में 1 दिन में 193 हुए आवारा कुत्तों के शिकार, नसबंदी पर खर्च हुआ 1.75 करोड़, नतीजा निकला जीरो