Chhattisgarh Top News Today: छत्तीसगढ़ में रविवार को कई बड़ी घटनाएं घटित हुईं. दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के लिए अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कुल 11000 चूजों और 4356 मुर्गियों को मारकर जमीन में दफना दिया है. वहीं कांकेर (Kanker) जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ (Naxal Encounter) जारी है. पढ़ें छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें...
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 4 गिरफ्तार
दंतेवाड़ा पुलिस ने नक्सलियों के लिए अवैध हथियार और विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति में शामिल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मदन मण्डावी, अनुज सिंह, विनोद कश्यप और गोपाल कश्यप हैं. इन आरोपियों ने नक्सलियों को अन्य राज्यों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, गोलाबारूद और विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने इनके पास से 30 नग 315 बोर के राउंड, 20 नग 12 बोर के राउंड और 30 नग डेटोनेटर बरामद किए हैं.
सड़क पर सोए 62 साल के बुजुर्ग पर तेंदुए ने किया हमला
धमतरी जिले में एक बार फिर तेंदुए ने सभी के मन में दहशत पैदा कर दिया है. जिले के मगरलोड क्षेत्र के ग्राम बेन्द्राचूआ गांव से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने हमला करके उनकी जान ले ली. मनराखन ध्रुव सड़क किनारे आराम कर रहा था. तभी खूंखार तेंदुआ आ धमका और बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया और उस बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया.
कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, रुक रुक कर हो रही फायरिंग
कांकेर जिले में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ जारी है. घने जंगलों के बीच दोपहर बाद से ही दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग देखने को मिल रही है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन पर गई टीम के साथ उनका कनेक्शन टूट गया है.
माओवादियों का 25 KG आईईडी डिफ्यूज
बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. थाना उसूर और केरिपु 196 वाहिनी की टीम ने उसूर-आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी के दौरान लगभग 25 किग्रा का आईईडी डिटेक्ट किया गया.
कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने से पहले कांग्रेस ने साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है. इसका पलटवार वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करते हुए करारा जवाब दिया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों तक जो कृत्य किया है, उसका आरोप पत्र बनाएं तो पूरा उपन्यास तैयार हो जाएगा. 1 साल में हमने विकास के कार्य किए हैं,विकास और परिवर्तन को जनता महसूस कर रही.
'बर्ड फ्लू' से दहशत में छत्तीसगढ़
रायगढ़ जिले में बर्ड फ्लू संक्रमण की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन-फानन में कुल 11000 चूजों और 4356 मुर्गियों को मारकर जमीन में दफना दिया है. प्रशासन ने यह फैसला एक सरकारी पोल्ट्री फॉर्म मृत पाई गईं मुर्गियों के नमूना परीक्षण में वायरस h5 N1 की पुष्टि के बाद लिया.
निकाय चुनाव: तैयार हो गया BJP का घोषणा पत्र
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है. 3 फरवरी को पार्टी जारी करेगी. बताया जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों के आए सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है. बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा.
अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली
दुर्ग जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. 23 जनवरी को पैदा हुए दो नवजात शिशु आपस में बदल गए. दोनों ही नवजात लड़के हैं.परिवार को इस अदला-बदली की जानकारी 8 दिन बाद तब पता चली डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने ऑपरेशन के बाद खींची गई तस्वीरें देखीं. इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए. एक परिवार ने दूसरे परिवार से संपर्क किया और यह बात बताई. लेकिन दूसरे परिवार ने बच्चा बदलने से यह कहते हुए मना कर दिया कि अब 8 दिनों में बच्चे से लगाव हो गया है.