CG News : राजनांदगांव में नेशनल प्रतियोगिता शुरु, व्हीलचेयर पर दमखम दिखा रहे हैं बास्केटबॉल खिलाड़ी

Chhattisgarh News : राजनांदगांव में व्हीलचेयर बास्केटबॉल (Wheel chair Basketball) प्रतियोगिता का रंग छाया हुआ है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने देशभर से टीमें पहुंच गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chhattisgarh News : राजनांदगांव (Rajnandgaon) में नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल ( Wheel Chair Basketball)  चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. यहां दिव्यांग खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों की टीम यहां हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं. 29 नवंबर तक इनके बीच मैच खेला जाएगा. बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा.

Advertisement

17 टीमों ने लिया हिस्सा

दिव्यांग खिलाड़ी नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में महिलाओं की 6 और पुरुषों की 11 टीम यहां पहुंची हैं. जिसमें 120 महिलाएं और 150 पुरुष खिलाड़ी शामिल हुए हैं. इसमें कोच टीम मैनेजर और अन्य सदस्य भी हैं. व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में जिस खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा उसका चयन थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. शहर के दिग्विजय स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता को देखने लोग पहुंच रहे हैं. बता दें कि 2019 के बाद व्हीलचेयर बास्केटबॉल में कोई नेशनल प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई है. पिछली प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की महिला और पुरूष टीम स्वर्ण पदक विजेता थी.

Advertisement
इस प्रतियोगिता से भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का चयन भी किया जाएगा, जो थाईलैंड के बैंकॉक में 9 से 21 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली एशिया ओसियाना जोन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी.

पिछले साल भारत में हुई थी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता

2022 में इंटरनेशनल कमिटी ऑफ़ दी रेड क्रॉस (ICRC), व्हीलचेयर बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (WBFI) और पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) ने मिलकर भारत में पहला आमंत्रण अंतरराष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया था. इंटरनेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में सीरिया, कंबोडिया, फिलिस्तीन, लीबिया समेत 8 देशों के खिलाड़ी भाग लिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Gariaband: रिहायशी इलाके में फिर दिखा तेंदुआ, तस्वीरें सीसीटीवी में कैद

Topics mentioned in this article