CG News: छेड़छाड़ के आरोपी मेडिकल कॉलेज के एचओडी मेडिसीन का तबादला, जानें पूरा मामला

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर पर छेड़छाड़ और प्रताड़ना का आरोप लगाया है. शासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला अंबिकापुर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज में छात्रा से हुए छेड़छाड़ मामले में मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकर के खिलाफ शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सिम्स से हटा दिया है और उनका तबादला अंबिकापुर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, एमडी मेडिसीन का कोर्स करने वाली छात्रा ने छेड़छाड़ और प्रताड़ना पर विभागीय शिकायत के साथ 22 फरवरी को सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.

तबादला की हुई थी अनुशंसा

प्रकरण सामने आते ही चिकित्सा शिक्षा आयुक्त किरण कौशल ने मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉक्टर पंकज टेंभूर्णीकरण के राज्य शासन को तबादला की अनुशंसा की थी. शिकायत के आधार पर शासन ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर का तबादला आदेश जारी कर दिया.

एफआईआर दर्ज

अब सिम्स ने डॉक्टर को रिलीव भी कर दिया है. जिसके आधार पर एफआईआर तो दर्ज की गई पर डॉक्टर की गिरफ्तारी नहीं की गई. उसकी जमानत याचिका भी सत्र न्यायालय से खारिज हो चुकी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 900 वर्ष प्राचीन 'अबार माता मंदिर' की कहानी बेहद अनूठी, मिलता है संतान सुख!