CG News car carrying rape accused accident Cop killed four others injured

CG News- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दुष्कर्म के आरोपी को पड़ोसी राज्य से गिरफ्तार कर वापस लौट रहा पुलिस का वाहन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हादसे का शिकार हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोरबा:

CG News- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दुष्कर्म के आरोपी को पड़ोसी राज्य से गिरफ्तार कर वापस लौट रहा पुलिस का वाहन गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हादसे का शिकार हो गया. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई तथा दो आरक्षक समेत चार लोग घायल हो गए. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर कोरबा लाने के दौरान पुलिस वाहन गौरेला क्षेत्र के अंतर्गत खंता गांव के करीब हादसे का शिकार हो गया. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में पुलिस के एक उपनिरीक्षक विलायत अली (56) की मौत हो गई तथा आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेंद्र कंवर, वाहन चालक करमू और सहायक गोपी कुमार घायल हो गए. 

कुत्ते की वजह से पलटी गाड़ी...

उन्होंने बताया कि दुर्घटना शनिवार सुबह लगभग छह बजे उस समय हुई जब तेज रफ्तार पुलिस वाहन के सामने कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. 
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन के आगे की सीट पर बैठे उप निरीक्षक विलायत अली की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो आरक्षक, वाहन चालक और सहायक घायल हो गए.

मामले की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया और शव व घायलों को अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- ‘कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है', सीएम यादव का तीखा हमला

Topics mentioned in this article