CG News: दिव्यांग से घूस लेते रंगे हाथ पकड़ाया SDM, 10 हजार रुपये के साथ ACB ने दबोचा

CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के साजा एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को एक विकलांग से 10 हजार की रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) रायपुर की टीम ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़ी कार्रवाई की है. जिले के साजा एसडीएम और डिप्टी कलेक्टर को एक विकलांग से 10 हजार की रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसडीएम के साथ एक होम गार्ड का सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है, जो पीड़ित और एसडीएम के बीच मध्यस्थता कर रहा था. 

जानकारी के अनुसार, तहसील देवकर के ग्राम भठगांव के रहने वाले पीड़ित दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी ने मामले में कार्रवाई की. 

Advertisement

एक लाख मांगा, 20 हजार में तय हुआ सौदा

मामला बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले साजा के एसडीएम कार्यालय का है. एंटी करप्शन की टीम ने बताया कि साजा में पदस्थ एसडीएम टेकराम महेश्वरी के सुरक्षा गार्ड गौकरण सिंह के द्वारा दिव्यांग युवक तुकाराम पटेल से जमीन के डायवर्सन के नाम पर एक लाख रुपए की मांग की गई थी. युवक की ओर से असमर्थता व्यक्त करने के बाद ₹20000 में सौदा हुआ था. 

Advertisement

एसडीएम और सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि दीपावली के पहले ₹10000 रिश्वत की राशि युवक के द्वारा एसडीम को दे दी गई थी. बाकी रकम के रूप में फिर से ₹10000 की राशि एसडीएम को दी गई. एसडीएम ने राशि लेने के बाद उसे अपने सुरक्षा गार्ड को दे दिया, जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरक्षा गार्ड से ₹10000 जप्त किए हैं. साथ ही एसडीएम और सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर आगे के कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा.. शराबी ने मोबाइल टावर पर चढ़ किया हाई वोल्टेज ड्रामा, फायर ब्रिगेड के छूटे पसीने

Topics mentioned in this article