Naxal Arrest: छत्तीसगढ़ हथियार बरामदगी मामले में बड़ा एक्शन, NIA ने 4 नक्सल कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

Chhattisgarh Naxal: NIA ने छत्तीसगढ़ के कांकेर से 4 नक्सल कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी हथियार बरामदगी मामले में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxalism: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की. NIA ने कार्रवाई करते हुए 4 नक्सल सहयोगी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी NIA ने दी है.

कांकेर में NIA की बड़ी कार्रवाई

दरअसल, यह गिरफ्तारी हथियार बरामदगी मामले से जुड़ा हुआ है. NIA ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि कांकेर जिले से नक्सलियो की कुयेमारी एरिया कमेटी के कार्यकर्ताओं से हथियार बरामदगी से संबंधित है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नक्सल नेताओं के कट्टर सहयोगी के रूप में की गई है.

Advertisement

NIA ने कांकेर से  4 नक्सल कार्यकर्ता को किया गिरफ्तार

एनआईए की जांच में पता चला है कि अनीश खान उर्फ ​​अन्नू खान उर्फ ​​अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर लंबे समय से नक्सल संगठन के सदस्यों को शरण देने और उन्हें रसद सहायता प्रदान करने में शामिल थे.आश्रय की व्यवस्था करने के अलावा, आरोपियों ने सशस्त्र सीपीआई (माओवादी) कैडरों को विस्फोटक और डेटोनेटर सहित आपत्तिजनक सामग्री मुहैया कराई थी, जो कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास एक पुलिस दल पर हमला करने का प्लान था.

Advertisement

जांच से यह भी पता चला है कि हमले के साथ-साथ राज्य में चुनाव बहिष्कार के आह्वान के लिए एक बैठक की योजना सीपीआई (माओवादी) के सदस्यों के बड़े कैडर ने बनाई थी, जो दोनों कुयेमारी क्षेत्र में सक्रिय थे. पुलिस दल पर हमला करने से पहले दो सशस्त्र कैडरों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

एनआईए, जिसने पिछले साल फरवरी में स्थानीय पुलिस से मामले को अपने हाथ में लिया था, ने अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और अपनी जांच जारी रखे हुए है.

ये भी पढ़े: ये कैसी सजा ! बेरहम शिक्षक ने मासूम छात्र के साथ बेरहमी से की मारपीट, शरीर और सिर पर चोट के निशान

Topics mentioned in this article