सुकमा में IED ब्लास्ट, कोंटा ASP आकाश राव गिरीपूंजे शहीद, नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे थे एएसपी

Sukma Balst: आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे कोंटा-कोन्टा-एर्राबोर के पास नक्सलियों द्वारा प्रेशर IED की चपेट में आए गए. आईईडी विस्फोट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वो शहीद हो गए. उनके साथ विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Konta ASP Akash Rao Giripunje martyred

IED Blast In Sukma: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक आईईडी ब्लास्ट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर है. एएसपी गिरीपुंजें जिले के कोन्टा डिवीजन में तैनात थे. हादसा तब हुआ जब एएसपी गिरीपुंजे कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर एक नया कैंप स्थापित करके लौट रहे थे. 

आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए कोंटा एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे कोंटा-कोन्टा-एर्राबोर के पास प्रेशर IED की चपेट में आए गए. आईईडी विस्फोट में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वो अंततः शहीद हो गए. उनके साथ विस्फोट में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए है.

ये भी पढ़ें-Sonam Arrested: 17 दिन से लापता सोनम रघुवंशी यूपी के एक ढाबे में मिली, 11 दिन पहले शिलांग में मिला था पति का शव

एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे हादसे के दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे

रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त एसपी आकाश हादसे के दौरान क्षेत्र में पैदल गश्त ड्यूटी पर थे, ताकि भाकपा (माओवादी) द्वारा 10 जून को भारत बंद के आह्वान के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की नक्सली घटना को रोका जा सके, लेकिन नक्सलियों के बिछाए प्रेशर IED विस्फोट के शिकार हो गए. इस हादसे कुछ अन्य अधिकारी एवं जवान भी घायल हुए हैं

घायल जवानों और अधिकारियों को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया

आईईडी विस्फोट में घायल हुए सभी जवानों और अधिकारियों को कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घायलों में अतिरिक्त एसपी आकाश राव की स्थिति अत्यंत गंभीर और नाजुक थी, जिससे वो अंततः शहीद हो गए, जबकि अन्य घायल प्राथमिक रूप से खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Digital Transfer: MP ट्रांसफर नीति में बड़ा बदलाव, शिक्षा विभाग में अब डिजिटली होंगे सभी तबादले

सुकमा जिले के कोन्टा-एर्राबोर के पास माओवादियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए अतिरिक्त एसपी आकाश राव गिरीपुंजे को बेहतर इलाज के लिए शीघ्र उच्च चिकित्सा केंद्र में स्थानांतरित किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. 

साल 2009 के बाद पहली बार छ्त्तीसगढ़ में कोई बड़ा अधिकारी हुआ शहीद

गौरतलब है छत्तीसगढ़ में साल 2009 के बाद पहली बार कोई बड़ा अधिकारी शहीद हुआ है. मई 2009 में राजनंद के मदनवाड़ा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इसमें तत्कालीन एसपी विनोद चौबे शहीद हो गए थे और साल 2025 में सुकमा में हुए आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे के शहीद होने की खबर है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-'विकास जरूरी, लेकिन ऐसा नहीं जो लोगों को बेघर कर दे', सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम साय को लिखा पत्र