CG Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार समेत ये वस्तुएं हुईं बरामद

Bijapur Naxal Encounter: इस मुठभेड़ के साथ, 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 243 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 214 नक्सली सात जिलों वाले बस्तर संभाग में, 27 रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में तथा दो दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार समेत ये वस्तुएं हुईं बरामद

CG Naxal Encounter:  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह मुठभेड़ के दौरान दो नक्सलियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आज सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं. साथ ही मौके से .303 राइफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गई हैं.

अभियान अभी भी जारी है : पुलिस अधिकारी

अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, अभियान में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती. अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी हैं. इससे पहले बृहस्पतिवार को रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया था.

मारे गए नक्सलियों में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मोड़ेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी शामिल है, जिनके सिर पर एक करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.

2025 में अब तक 243 नक्सली मारे गए

इस मुठभेड़ के साथ, 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों में कुल 243 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 214 नक्सली सात जिलों वाले बस्तर संभाग में, 27 रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में तथा दो दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मारे गए हैं. जनवरी 2025 में गरियाबंद के मैनपुर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर किए गए थे. पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में विभिन्न मुठभेड़ों के दौरान सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम को नई ट्रेन की सौगात; PM मोदी की 'एक्ट ईस्ट' नीति, पूर्वोत्तर में रेलवे का विकास

यह भी पढ़ें : CG Naxal Surrender: नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता

यह भी पढ़ें : लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर होगी 28वीं किस्त, सीएम 53.48 लाख खातों में डालेंगे सामाजिक सुरक्षा पेंशन

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gandhi Sagar Forest Retreat: लग्जरी कैंपिंग में एडवेंचर; CM करेंगे गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट का शुभारंभ