CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली मुठभेड़; 14 लाख की दो इनामी महिला मावोवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद

Gadchiroli Naxal Encounter: गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान और तेज किया जाएगा. उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली मुठभेड़; 14 लाख की दो इनामी महिला मावोवादी ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद

CG Naxal Encounter: गढ़चिरौली जिले में पुलिस (Police) और सीआरपीएफ (CRPF) को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है. एटापल्ली तालुका के पोस्ते गट्टा (जनता) सीमा से लगे मोड़स्के जंगल क्षेत्र में शनिवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने गट्टा दलम की दो महिला माओवादी कमांडरों को मार गिराया. दोनों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित था और वे कई बड़ी वारदातों में शामिल रही थीं. जवानों को गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अहेरी के एएसपी सत्य साई कार्तिक के नेतृत्व में पुलिस की पांच विशेष टीमें और सीआरपीएफ 191वीं बटालियन की टुकड़ी जॉइंट ऑपरेशन पर रवाना हुई थी. जंगल की सर्चिग के दौरान माओवादियों ने जवानों पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो महिला माओवादी कमांडर मारी गईं, जबकि अन्य माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले.

लाखों रुपये की इनामी निकली महिला नक्सली

सुमित्रा उर्फ सुनीता वेलाडी (38 वर्ष) – गट्टा दलम कमांडर, ₹8 लाख का इनाम घोषित था. वह 14 मुठभेड़ों, 12 हत्याओं, 3 आगजनी सहित कुल 31 बड़े नक्सल अपराधों में शामिल रही. वहीं ललिता उर्फ लाडो उर्फ संध्या कोरसा (34 वर्ष) – गट्टा दलम एसीएम,  कांकेर (छत्तीसगढ़) निवासी पर ₹6 लाख का इनाम था  8 मुठभेड़, 4 हत्याओं और 1 आगजनी सहित  कुल 14 अपराधों में भूमिका निभाई. ललिता मृत डीवीसीएम राजू वेलाडी उर्फ कलमसाय की पत्नी थी.

ये सब बरामद हुआ

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, 37 जिंदा कारतूस, दो वॉकी-टॉकी और माओवादी साहित्य सहित अन्य सामग्री जब्त की है.

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि सुरक्षा बलों का अभियान और तेज किया जाएगा. उन्होंने माओवादियों से हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की.

वहीं दूसरी सफलता गढ़चिरौली जिले में जवानों के हाथ तब लगी जब जवान माओवादियों की खतरनाक साजिश नाकाम करते हुए गोपनीय सूचना के आधार पर पोस्ते-कोरची सीमा के मौजा लेकुरबोडी जंगल में माओवादियों के छिपाए विस्फोटकों को बरामद किया.

Advertisement

बरामद विस्पोटक

  • 01 नग 5 लीटर स्टील केन
  • 1.25 किलो विस्फोटक पाउडर
  • 2.50 किलो लोहे का सिलेंडर
  • 04 नग क्लेमोर
  • 08 नग बिजली के तार के बंडल

बरामद विस्पोटक को बीडीडीएस टीम ने मौके पर से सुरक्षित ज़ब्त कर लिया.

एसपी नीलोत्पल के नेतृत्व में जवानों की तीन विशेष टुकड़ियों और बीडीडीएस टीम को तलाशी के लिए लेकुरबोडी के जंगलों में रवाना किया गया. जवानों ने इलाके की सर्चिग में भारी मात्रा में विस्पोटक बरामद कर नक्सलियों की साजिश फेल कर दी.

यह भी पढ़ें : CG Naxal Encounter: बीजापुर में मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, हथियार समेत ये वस्तुएं हुईं बरामद

Advertisement

यह भी पढ़ें : Japanese Encephalitis: एमपी में जापानी बुखार की दस्तक; यहां मिला मरीज, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी

यह भी पढ़ें : Lumpy Virus: सावधान! शिवपुरी में लंपी वायरस का खौफ; इतनी हजार वैक्सीन पहुंची, जानिए क्या है खतरा

Advertisement

यह भी पढ़ें : CM मोहन का कटनी दौरा; 233 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमि-पूजन व लोकार्पण, मिलेंगी ये सौगातें