CG Naxal Attack: राष्ट्रपति मुर्मू और गृहमंत्री शाह ने की हमले की निंदा, कहा- इस साल समाप्त कर देंगे नक्सलवाद

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए साल के सबसे बड़े नक्सली हमले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए साल के सबसे बड़े नक्सली हमले ने सबको झकझोर कर रख दिया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है. वहीं गृह मंत्री शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों को खत्म करने का संकल्प लिया और कहा कि छत्तीसगढ़ में चरमपंथियों द्वारा मारे गए लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से वाहन को उड़ा देने के बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 9 जवानों और 1 नागरिक चालक की मौत हुई है. 

राष्ट्रपति ने क्या कहा?

राषट्रपति मुर्मू ने कहा कि बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है. देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है. 

क्या होले शाह?

शाह ने कहा, "बीजापुर (छत्तीसगढ़) में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूँ. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूँ कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद

Topics mentioned in this article