छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों वोटर्स आज 11 फरवरी को अपनी नई नगर सरकार के लिए वोटिंग कर रहे हैं. सुबह 8 बजे से शुरू वोटिंग जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम के लिए 79 मेयर प्रत्याशी की किस्मत आज वोटर्स लिख रहे हैं. जबकि 1 हजार 889 उम्मीदवार पार्षदी के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. 15 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे. वहीं जगदलपुर निकाय चुनाव में 7 वार्ड की ईवीएम खराब होने से मतदाता परेशान दिखें. पाेलिंग बूथ्स में लंबी कतारें दिखीं. आइए जानते हैं कहां-कहां EVM फेल हुए.
यहां खराब हुए EVM
जगदलपुर नगर निगम चुनाव में सुबह 8:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन लगातार कई वार्डों के बूथ में मशीनों के खराब होने की शिकायतें आती रहीं. बार-बार मशीन खराब होने की वजह से कई मतदान केदो में मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मतदान केदो में मतदाताओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं भी नहीं दिखाई दी. लोग धूप में मशीनों के खराब होने के बाद सुधरे जाने का घंटा इंतजार करते रहे.
जगदलपुर के महाराणा प्रताप रमैया वार्ड विवेकानंद वार्ड अब्दुल कलाम वार्ड शिव मंदिर वार्ड सहित करीब 7 जगह पर ईवीएम खराब हुई. प्रशासन की टीम ने कुछ जगहों पर ईवीएम मशीन को बदला वहीं कुछ जगह पर मशीन को सुधारा गया बावजूद इसके लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और धमतरी के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायत मिली.
- रायपुर के मौलाना अब्दुल वार्ड 45 के बूथ क्रमांक 670 के सालेम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में ईवीएम खराब होने से वोटिंग शुरू नहीं हो पाई. रायपुर कॉन्वेंट स्कूल अश्विनी नगर स्कूल के बूथ में भी EVM खराब. बिन्दा सोनकर स्कूल मतदान केंद्र बूथ क्रमांक 2 में व पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 5 में खराबी की जानकारी मिली.
- भाटागांव स्कूल के मतदान केन्द्र में कई बूथों में मशीन खराब होने की खबर मिली. बाद में श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के भाटागांव बूथ में फिर से मतदान शुरू हो गए. मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. ईवीएम को सुधार लिया गया है.
- बिलासपुर से हेमू नगर स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 8 में ईवीएम खराबी होने से सुबह 8:30 बजे वोटिंग शुरू हुई. इसके अलावा कई जगह मशीनों में आई दिक्कत, वार्ड नंबर 44 के बूथ नंबर 319 की ईवीएम में भी दिक्कत हुई.
- राजनांदगांव के लेबर कॉलोनी और प्यारेलाल स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी ईवीएम मशीन खराब होने से वोटिंग प्रभावित हुई.
- धमतरी के अंबेडकर वार्ड में क्रमांक 3 में करीब 1 घंटे से EVM खराब होने से बाहर वोटर्स की लाइन लगी है.
कई मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी को लेकर कांग्रेस उम्मदीवार ने कहा कि यह हमें फेल करने का प्रयास है. मतदान के लिए 15 से ज्यादा दस्तावेज मान्य किए गए हैं. इसमें वोटर आईडी के अलावा फोटोयुक्त बैंक/डाकघर पासबुक, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक दस्तावेजों में 10वीं-12वीं की फोटोयुक्त अंकसूची और छात्र की पहचान पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : CG Nikay Chunav 2025: वोटर्स में उत्साह! जानिए कैसा है गौरेला पेंड्रा मरवाही के मतदान केंद्रों का माहौल?
यह भी पढ़ें : 57वीं पुण्यतिथि: समाज व राष्ट्र निर्माण का दर्शन देने वाले अंत्योदय के प्रणेता पं दीनदयाल : CM मोहन
यह भी पढ़ें : साय सरकार में नक्सल धांय-धांय! 13 महीनों में 305 नक्सली ढेर, 1177 गिरफ्तार और 985 नक्सलियों का सरेंडर
यह भी पढ़ें : MP Gehu Kharidi 2025: किसानों के लिए खुशखबरी! जल कलश यात्रा में CM मोहन का ऐलान- इस बार गेहूं की MSP ₹2600