Chhattisgarh Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (CG Monsoon Session) आज यानी 14 जुलाई से शुरू हो गया है, जो 18 जुलाई तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. सदन में निधन उल्लेख से किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त (Former Governor Shekhar Dutt) और अविभाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह (Surendra Bahadur Singh) को श्रद्धांजलि दी गई.
छत्तीसगढ़ सदन में किया गया निधन उल्लेख
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह उनके साथ बिताए क्षणों को याद करते हुए कहा कि शेखर दत्त बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. पक्ष-विपक्ष ने शेखर दत्त के निधन को अपूरणीय क्षति बताया. वहीं पूर्व मंत्री राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के निधन का भी उल्लेख किया गया. बता दें कि राजा सुरेंद्र बहादुर अविभाजित मध्य प्रदेश के मंत्री थे.
शेखर दत्त और अविभाजित मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, 'दिवंगत शेखर दत्त प्रतिभा के धनी थे. शेखर दत्त ने सेना में रहते देश का मान बढ़ाया. आईएएस के रूप में प्रशासनिक सेवा की.' उन्होंने कहा, 'प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता. पूरे छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से नमन करता हूं.'इसके बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और सुरेन्द्र बहादुर को श्रद्धांजलि दी.
देश और प्रदेश को अपूर्णीय क्षति
केदार कश्यप ने पूर्व राज्यपाल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'देश ने एक कर्मठ व्यक्ति खो दिया. उनका जाना सबके लिए अपूर्णीय क्षति है.'
पूर्व मुख्यमंत्री और काग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, ' पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त बड़े-बड़े पदों में रहे, लेकिन उनके व्यवहार में पद का असर नहीं हुआ. उनके जाने से देश और प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई.'
ये भी पढ़े: Kohinoor: भारत के इस खदान से निकला था कोहिनूर, मुर्गी के छोटे अंडे के बराबर था इसका आकार
ये भी पढ़े: बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'