CG Liquor Scam: शराब घोटाला मामले में कोर्ट की सुनवाई, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा की EOW को मिली रिमांड

EOW Remand in Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में दोनों मुख्य आरोपी, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को EOW ने रिमांड पर लिया है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोर्ट ने शराब घोटााला आरोपियों को रिमांड पर भेजा

CG News in Hindi: छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा ज्वलंत शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पूरे मामले में दोनों मुख्य आरोपियों, अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा को झारखंड से प्रोडक्ट वारंट के आधार पर रायपुर (Raipur) लाया गया. यहां आरोपियों को ACB-EOW ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 6 सितंबर 2025 तक ईओडब्ल्यू को रिमांड पर दिया है.

रिमांड पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

रायपुर में शराब घोटाला मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को ईओडब्ल्यू की रिमांड पर दिया है. अब आरोपी अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा EOW की रिमांड पर रहेंगे और दोनों आरोपियों से घोटाले को लेकर पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- खिलाड़ियों की जगह गायें, खेल का मैदान बना गोशाला; करोड़ों लगने के बाद कोरिया का स्टेडियम अधूरा

शराब कंपनी के मालिक हैं दोनों आरोपी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में अतुल सिंह और मुकेश मनचंदा मुख्य आरोपी पाए गए हैं. ये वही मामला है, जिसमें भूपेश बघेल पर भी कई बार सवाल खड़े होते रहते हैं. अतुल और मुकेश शराब बनाने वाली कंपनी ओम साईं बेवरेज कंपनी के मालिक हैं. दोनों झारखंड के जेल में बंद थे, जिन्हें प्रोडक्शन वारंट पर रायपुर लाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सलमान खान की सुल्तान से लेकर शाहरुख खान स्टारर चक दे तक, ये बॉलीवुड की यादगार स्पोर्ट्स फिल्में