Chhattisgarh Liqour Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले केस में जेल में बंद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल बिलासपुर हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रायपुर जिला कोर्ट में पहुंचे हैं और वहां अग्रिम जमानत याचिका दायर किया है. जिला कोर्ट में आज चैतन्य के याचिका की सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर में दिखी थी स्वदेशी आर्म्स की धाक, आंतक पर कहर बनकर गिरी थी 'मेड इन जबलपुर' हथियार
हाई कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद चैतन्य बघेल शुक्रवार को लोअर कोर्ट पहुंचे
गौरतलब है छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जेल में बंद चैतन्य बघेल ने आर्थिक अपराध शाखा की गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम याचिका पहले बिलासपुर हाई कोर्ट में दायर की थी, लेकिन हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें जिला कोर्ट जाने की सलाह दी थी, जिसके बाद चैतन्य शुक्रवार को लोअर कोर्ट पहुंचे हैं.
ईडी का आरोप, चैतन्य ने घोटाले से कमाए 1000 करोड़ रुपए को ठिकाने लगाया था
मालूम हो, छत्तीसगढ़ में हुए 2,500 करोड़ रुपए से अधिक के कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खुलासा किया था कि चैतन्य बघेल पूरे खेल के 'मास्टरमाइंड' हैं. ईडी ने खुलासे में कहा कि चैतन्य ने ही घोटाले से कमाए 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा के पैसों को ठिकाने लगाया है.