Kanker Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शिविर में 32 महिलाओं समेत 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह घटनाक्रम महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सली नेता मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ भूपति और 60 अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा हथियार डालने के बाद हुआ है. कांकेर, गढ़चिरौली का पड़ोसी जिला है. अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों की दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) के सदस्य राजमन मंडावी और राजू सलाम के नेतृत्व में माओवादी कार्यकर्ताओं का समूह कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ की 40वीं बटालियन के कामतेरा शिविर में पहुंचा. वहीं सुकमा में 27 नक्सलियों ने सरेंडर किया, इस प्रकार छत्तीसगढ़ में सुकमा व कांकेर में 77 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.
इन हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण
अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने 39 हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया, जिनमें सात एके-47 राइफल, दो ‘सेल्फ लोडिंग' राइफल, चार इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी (लाइट मशीन गन) और एक ‘स्टेन गन' शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन माओवादियों में पांच डिविजनल कमेटी सदस्य-- प्रसाद ताड़ामी, हीरालाल कोमरा, जुगनू कोवाची, नरसिंह नेताम और नंदे (राजमन मंडावी की पत्नी) हैं.
नक्सली सरेंडर का आज बड़ा दिन
महाराष्ट्र से लेकर छत्तीसगढ़ तक 24 घंटे के भीतर करीब 90 नक्सली सरेंडर कर चुके हैं. सबसे बड़ा सरेंडर आज महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुआ, जहां नक्सल लीडर सोनू दादा ऊर्फ भूपति ने अपने 60 साथियों के साथ सरेंडर कर दिया. सोनू दादा के सरेंडर करते ही सुकमा में भी 27 नक्सलियों ने प्रशासन के सामने हथियार डाल दिए. वहीं कोंडागांव में पूर्वी डिवीजन की टेलर कमाण्डर और 5 लाख की इनामी महिला नक्सली ने सरेंडर किया है. इन सबके बीच बड़ी खबर कांकेर से है जहां कंपनी नंबर 5 का लीडर राजू सलाम सरेंडर कर सकता है.
हाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सल समस्या की समाप्ति का संकल्प लिया है. उन्होंने अपने बस्तर प्रवास के दौरान नक्सलियों से हथियार छोड़ने की अपील की थी.
यह भी पढ़ें : Naxalite Surrender: उत्तर बस्तर का टॉप नक्सल लीडर राजू सलाम टीम के साथ कर सकता हैं आत्मसमर्पण, बसें पहुंची
यह भी पढ़ें : 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गीता उर्फ कमली सलाम ने किया आत्मसमर्पण; इन मामलों में रही है शामिल
यह भी पढ़ें : Vande Bharat Sleeper Train: नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन; AC कोच का डिजाइन आया सामने, देखिए वीडियो व फोटो
यह भी पढ़ें : Cough Syrup Case: कफ सिरप मामले में एक और बच्चे ने तोड़ा दम, छिंदवाड़ा में 22वीं मौत