CG High Court : मेडिकल PG प्रवेश प्रक्रिया पर कोर्ट का बड़ा फैसला, री-काउंसलिंग कराने के दिए निर्देश

Medical Entrance Exam On Bilaspur High Court :  छत्तीसगढ़ में मेडिकल पीजी प्रवेश प्रक्रिया पर बिलासपुर हाई कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. जानें कोर्ट इस मामले पर क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG News In Hindi :  छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से बड़ी खबर आई है, मेडिकल पीजी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर. बिलासपुर हाई कोर्ट ने प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त कर याचिकाकर्ताओं के पक्ष में आदेश दिया है.  कोर्ट ने नए सिरे से री-काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए हैं. सभी प्रभावित उम्मीदवारों को इसका लाभ मिलेगा. सेवारत श्रेणी में अपात्र उम्मीदवारों को शामिल करने पर याचिका दायर हुई थी. याचिकाकर्ताओं ने सेवा अवधि की गणना में गड़बड़ी और कट ऑफ तारीख के उल्लंघन का आरोप लगाया था. शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर मामला हाई कोर्ट पहुंचा था. 

ये भी पढ़ें- Union Carbide Waste: रामजी कंपनी के 10 किमी क्षेत्र के पानी में कैंसर के तत्व! जीतू पटवारी ने किया बड़ा दावा

मेडिकल पीजी प्रवेश के लिए अब दोबारा काउंसलिंग होगी

डिवीजन बेंच ने पूरी प्रक्रिया को अवैध मानते हुए राज्य सरकार को नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया संचालित करने के आदेश दिए हैं. अब मेडिकल पीजी प्रवेश के लिए दोबारा काउंसलिंग होगी. 

ये भी पढ़ें- 13 साल बाद आया फैसला! उचेहरा हॉस्पिटल गोलीकांड के सभी आरोपी दोषमुक्त, क्या था मामला?

इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.