Chhattisgarh Electricity Bijli Bill: अगर आप छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ता हैं तो आपका बिजली का मीटर सिर्फ यूनिट नहीं, जेब की गहराई भी नापेगा. पहले 400 यूनिट तक आधा बिल मिलता था, अब सौ यूनिट के बाद बिजली बिल हाफ नहीं, जेब साफ है. यानी कि छत्तीसगढ़ सरकार ने घरेलू बिजली बिल में मिलने वाली छूट में कटौती कर दी है. पहले लोगों को 400 यूनिट तक बिजली का बिल आधा देना होता था, लेकिन अब 100 यूनिट तक का ही बिजली बिल आधा देना होगा.
राज्य में कुल 45 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं. सरकार का दावा है कि 45 में से 31 लाख लोग हर महीने सिर्फ 100 यूनिट से भी कम बिजली की खपत करते हैं.
देखिए कैसे बढ़ेगा बोझ
0-100 यूनिट : ₹4.10 प्रति यूनिट
101-200 यूनिट : ₹4.20 प्रति यूनिट
201-400 यूनिट : ₹5.60 प्रति यूनिट
क्या बोले डिप्टी सीएम
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्बाध तरीके से बिजली व्यवस्था की दिशा में काम कर रही है. सरकार हाफ बिजली बिल नहीं, बल्कि बिजली मुफ्त मिले, इस दिशा में काम कर रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में केंद्र के अलावा राज्य सरकार भी सब्सिडी दे रही है.
सरकार सोलर पैनल लगाने को दो रही बढ़ावा
वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दे रही है और लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. 1 किलोवाट के प्लांट पर 45,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, दो किलोवाट पर 90 हजार रुपये और 3 किलोवाट पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक की मदद दे रही है.
क्या कह रहे हैं बिजली उपभोक्ता
बिजली उपभोक्ता प्रीति तिवारी ने बताया कि सरकार एक और महतारी वंदन योजना के तहत हम 1000 रुपये दे रही है और दूसरी तरफ चार गुना बिजली बिल करके वही पैसा हमारे घर से वापस ले ले रही है. सरकार को इस योजना पर फिर से विचार करना चाहिए, इससे आम जनता परेशान हो रही है.
वहीं, बिजली उपभोक्ता राहुल सोनी कहते हैं कि अगर कोई छोटा से छोटा उपभोक्ता भी है तो भी उसका बिल 100 यूनिट से अधिक ही आता है. इस फैसले का असर सभी पर होगा. सरकार को इस निर्णय पर फिर से विचार करना चाहिए. वहीं, अन्य उपभोक्ता प्रज्वल गुप्ता सरकार से हाफ योजना के तहत 500 यूनिट तक बिजली बिल का लाभ देने की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस ने बोला हमला
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव देवेंद्र यादव ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार सस्ती बिजली देने की बजाय लोगों को बिजली का करंट दे रही है. कांग्रेस सरकार ने जो सुविधा दी थी, उसे छीनने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. ऊपर से दावा भी कर रही है कि इसका लाभ लाखों लोगों को होगा. यह सरकार सिर्फ और सिर्फ लोगों को परेशान करने का काम कर रही है.