CG Election 2025: कांग्रेस के खोला घोषणाओं का पिटारा, जानिए किसके लिए क्या किया ऐलान?

CG Election 2025: कांग्रेस के खोला घोषणाओं का पिटारा. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष फोकस किया गया है. घोषणा पत्र में पत्रकारों के लिए सभी नगर निगमों में हाईटेक भवन बनाने की बात कही गई है. स्कूल-कॉलेजों औक चौक-चौराहों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की बात कही गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CG Elections 2025 Congress Manifesto: कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है?

CG Congress Manifesto 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन सत्यनारायण शर्मा ने घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान दीपक बैज ने बीजेपी के घोषणा पत्र कोय जनता को ठगने वाला बताया. बैज ने कहा विधानसभा चुनाव में 20 मोदी गारंटी में सिर्फ तीन को पूरा किया गया. BJP ने मोदी गारंटी में ठगा अब अटल विश्वास पत्र के नाम से ठगने वाली है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है?

पार्टी के ओर से कहा गया है कि कांग्रेस प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों की जनता से वादा करती है कि, निकायों में कांग्रेस की परिषद् बनने के बाद हम प्रदेश के नगरीय क्षेत्र की जनता के हित में इन कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे :-

  • तलाबों का संरक्षण व सौन्दर्यकरण की विषेश पहल की जायेगी.
  • घाटों एवं तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाये जायेंगे.
  • शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था.
  • महिला सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस कंट्रोल रूम के साथ सामंजस्य कर सभी चौक-चौराहों व स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसीटीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था.
  • सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग व चार्जिंग की व्यवस्था.
  • श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को 2000रू. से बढ़ाकर 5000 रूपए किया जाएगा.
  • निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा.
  • सम्पत्तिकर, समेकितकर एवं जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा दी जाएगी.
  • आगामी 6 माह में जहां-जहां ऑनलाईन भवन अनुज्ञा की सुविधा नही है वहां सुविधा दी जायेगी.
  • मकान आवंटन प्रक्रिया को और सरलीकृत एवं पारदर्शी करते हुए सभी आवासहीनो को पात्रतानुसार मकान दिया जाएगा.
  • प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायेगी.
  • प्रत्येक निकाय में विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सर्व-सुविधायुक्त निःशुल्क लायब्रेरी खोला जाएगा.
  • नगरीय निकाय के द्वारा आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर निःशुल्क प्रदाय किया जाएगा.
  • यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण किया जायेगा.
  • शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम उठाये जाएंगे.

Nagri Nikay Ghoshna Patra by Ajay Patel on Scribd

इन घोषाणाओं का जिक्र भी है

    पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी एवं स्थान को सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा. चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण दिया जायेगा एवं वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय हेतु उचित स्थान दिया जाएगा. विकास कार्य में पारदर्शिता सामुहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये गये अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा.

    • कन्या विवाह के लिये सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा.
    • सामुदायिक भवन की ऑनलाईन बुकिंग सिस्टम लागु करेंगे.
    • शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने हेतु धारणा अधिकार दिया जाएगा.
    • सभी को पात्रतानुसार वृद्धा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा प्राप्त हो सुनिश्चित किया जाएगा.
    • समस्त सरकारी स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल में मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया जाएगा.
    • सभी वार्डों में सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण.
    • स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन देंगे.
    • जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट को घर पहुंच सुविधा प्रदान की जाएगा.
    • युवाओ को रोजगार देने के लिये सभी निकाय क्षेत्रो में यूथ हब बनाया जायेगा.
    • महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने विशेष पहल.
    • सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा प्रदान करेंगे.

    कांग्रेस शसित सभी निकायो में जनता को उनके कार्यों के पूर्ण होने की समय सीमा निर्धारित कर सिटीजन चार्टर बनाया जायेगा. संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भूगतान करने पर विषेश छुट प्रदान की जायेगी. सभी नगर निगमों में पत्रकारो के लिये हाईटेक रेस्ट रूम बनाया जायेगा. प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार बनाया जायेगा. नगरों को आवारा पशुओं से मुक्ति दिलायी जायेगी.

    यह भी पढ़ें : CG Election 2025: अटल विश्वास पत्र ! कांग्रेस ने BJP से पूछा सवाल, टीएस सिंह देव ने कहा- क्यों बदला नाम?

    Advertisement

    यह भी पढ़ें : PM Modi in Mahakumbh: त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने लगाई आस्था की पवित्र डुबकी, प्रयागराज में भव्य आयोजन

    यह भी पढ़ें : CG Election 2025: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षित मतदान! नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव में इतने बूथ खास

    Advertisement

    यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: 5 साल में 10 लाख लोगों को मिलेगी पक्की छत, MP में पीएम आवास योजना शहरी 2.0 को मिली मंजूरी