CG Dhan Kharidi: 15 या 21... छत्तीसगढ़ में कितने क्विंटल धान की होगी खरीदी? मंत्री ने भ्रम किया दूर

CG Dhan Kharidi New Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Dhan MSP) पर किसानों से कितने क्विंटल धान खरीदेगी साय सरकार? यहां समझें पूरी बात

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Dhan Kharidi News Update: छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य (Dhan MSP) पर धान खरीदी जोरों पर है, लेकिन कई धान खरीद केंद्रों से किसान (Chhattisgarh Dhan Farmers) मायूस हो कर लौट रहे हैं. दरअसल, किसानों का कहना है कि उनसे अभी 21 क्विंटल धान की खरीद नहीं की जा रही है. कहीं 15 तो कहीं 14 क्विंटल धान ही वे बेच पार रहे हैं. इसे लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है, वहीं इस पर कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने स्थिति स्पष्ट की है. उन्होंने बताया कि सरकार कितना और कैसे किसान से धान की खरीद करेगी.   

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने धान खरीदी को लेकर कि सरकार किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदेगी और किसी भी किसान का धान घर में नहीं रह जाएगा. 

Advertisement

किसके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई? 

मंत्री ने कहा कि प्रारंभिक टोकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई इस प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री जायसवाल ने बताया कि समितियों को वर्तमान में दो से तीन टोकन जारी किए जा रहे हैं. जैसे ही प्रक्रिया व्यवस्थित होगी, किसानों के सभी टोकन काटे जाएंगे. किसानों का शेष धान दूसरे टोकन के माध्यम से खरीदा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि जिला कलेक्टर के साथ चर्चा के बाद सभी व्यवस्थाओं को तेज़ी से सुचारू किया जा रहा है. 

Advertisement

पूर्व विधायक गुलाब कमरों का सरकार पर निशाना

इस मुद्दे पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में किसानों को 15 क्विंटल से अधिक धान बेचने के लिए एसडीएम या तहसीलदार से लिखित अनुमति लेनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि यह किसानों के लिए असुविधाजनक है. उन्होंने पुरानी सरकार का जिक्र करते हुए कहा, हमारे कार्यकाल में किसानों का एक-एक दाना बिना किसी बाधा के खरीदा गया. न पटवारी आया, न तहसीलदार ने किसानों को परेशान किया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- CG Dhan Kharidi: ‘21 नहीं 14 क्विंटल धान की हो रही खरीदी', सीएम साय के गृह जिले में फूटा किसानों का गुस्सा