बेमेतरा जिला कांग्रेस कमिटी में भयंकर गुटबाजी, इन दो दिग्गजों के बीच तकरार, बैज तक पहुंची बात

CG Congress: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां दिवाली की धूम है तो वहीं कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी का यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी शिकायत पीसीसी प्रमुख दीपक बैज से की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG Congress: छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां दिवाली की धूम है तो वहीं कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है. बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी का यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसकी शिकायत पीसीसी प्रमुख दीपक बैज से की गई है. 

दरअसल, बेमेतरा जिला कांग्रेस कमिटी में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दीपावली के पूर्व ही कांग्रेस की गुटबाजी कार्यालय से निकलकर सड़कों तक पहुंच गई है. हालत यह है कि जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बंसी पटेल की शिकायत शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने रायपुर जाकर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की है.

 शिकायत की फोटो सोशल मीडिया के माध्यम से जब सामने आया तो मामले ने तूल पकड़ लिया. एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की ओर से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के बाद गुटबाजी सड़कों तक पहुंच गई. 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को हटाने के लिए युवा कार्यकर्ता एकजुट होने लगे हैं. अब देखने वाली बात है कि पार्टी संगठन शांति रखने के लिए क्या कदम उठाती है. 

क्या बोले दोनों दिग्गज? 

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने कहा कि अब यहां गुटीय राजनीति हावी हो रही है. अभी जो गए हैं वो अनुशासनहीनता है. शिकायत करने के बाद उसको उजागर करना ठीक नहीं है. इसे फेसबुक में डालना अनुशासनहीनता है. इनके विरूद्ध कार्रवाई होगी. 

Advertisement

वहीं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुमन गोस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उनको नोटिस मिला है. इसे लेकर वे पार्टी फोरम में बात रखेंगे. 

ये भी पढ़ें- MP: हाथियों की मौत का मामला : पूर्व मंत्री और कांग्रेस के नेता ने की जांच की मांग, दिया ये सुझाव

Advertisement
Topics mentioned in this article