कांग्रेस के दोनों धड़े एक मंच पर, अमित जोगी ने मरवाही-पेंड्रा में बढ़ाई सियासी सक्रियता, क्या वापसी के संकेत?

जोगीसार में आयोजित नवा खाई कार्यक्रम के जरिए अमित जोगी ने मरवाही–पेंड्रा क्षेत्र में अपनी राजनीतिक सक्रियता के संकेत दिए. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व जिला अध्यक्षों का एक मंच पर आना सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के गृह ग्राम जोगीसार में आयोजित नवा खाई कार्यक्रम ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी. इस आयोजन में अमित जोगी ने अपनी राजनीतिक ताकत का खुला प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में जोगी समर्थक कार्यक्रम में पहुंचे, जिससे आयोजन विशाल रूप में नजर आया.

कांग्रेस के दोनों धड़े एक साथ मंच पर

कार्यक्रम की सबसे अहम बात यह रही कि गुटों में बंटी जिला कांग्रेस के वर्तमान और पूर्व जिला अध्यक्षों के दोनों धड़े अमित जोगी के साथ एक मंच पर दिखाई दिए. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पेंड्रा दौरे के दौरान ये सभी नेता एक साथ नजर नहीं आए थे.

मरवाही-पेंड्रा की जनता की लड़ाई लड़ने का संकल्प

जोगीसार से अमित जोगी ने साफ कहा कि वे मरवाही–पेंड्रा क्षेत्र की जनता की लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ यहां पहुंचे हैं. उन्होंने इस क्षेत्र को अजीत जोगी के सपनों का क्षेत्र बनाने की बात कही और अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ाने के संकेत दिए.

भ्रष्टाचार और प्रदेश सरकार पर हमला

हजारों समर्थकों के बीच अमित जोगी ने भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी और अधिकारियों व नेताओं को क्षेत्र की जनता का दुख-दर्द समझना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए चूहों द्वारा लाखों रुपये का धान खराब होने के मामले पर सवाल उठाए.

Advertisement

कांग्रेस वापसी को लेकर बढ़ी अटकलें

कार्यक्रम में मरवाही के पूर्व विधायक केके ध्रुव, वर्तमान जिला अध्यक्ष गजपति भानु, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता और उत्तम वासुदेव, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान सहित पेंड्रा और मरवाही के नव नियुक्त ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ मौजूद रहे.
हालांकि अमित जोगी ने इसे किसी पार्टी का नहीं बल्कि जोगी परिवार का कार्यक्रम बताया, लेकिन जिस तरह कांग्रेस के अलग-अलग धड़े एक साथ नजर आए, उसने उनकी कांग्रेस वापसी को लेकर सियासी चर्चाओं को जरूर हवा दे दी है.