CG Budget News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र (Chhattisgarh Budget Session) शुरू हो चुका है. विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) सरकार की ओर से वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) साल 2025-26 का बजट 3 मार्च को पेश करेंगे. ऐसे में नई सरकार से जनता को भी कई सारी उम्मीदें हैं. इसी के मद्देनजर एनडीटीवी संवाददाता ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि यह बजत 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कदम होगा.
वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि इकॉनमी के विकास की चिंता करना किसी भी आर्थिक विकास का मूल लक्ष्य होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास और महतारी वंदन योजना समेत कई जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है, ऐसे में टैक्सेशन पर ध्यान देकर टैक्स को बढ़ाने वाले कदम की झलकियां बजट में देखने को मिल सकती है. उन्होंने आगे कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक विकास भी उतना ही जरूरी है. तभी हम वहां से पैसा अर्जित करके गरीबों में बांट सकते हैं. इसलिए उसकी एक स्पष्ट रोड मैप इस बजट में आपको दिखाई देगा.
युवाओं को रोजगार के लिए तैयार रहने को कहा
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि जैसा कि आपने रोजगार की बात की है, तो इकोनॉमी जब डेवलपिंग से डेवलप में कन्वर्ट होती है, तो रोजगार के और बड़े अवसर भी उत्पन्न होते हैं. उसके लिए भी हमारे युवा भाई-बहनों को तैयार रहना चाहिए. सरकारी नौकरी के लिए भी आधिकारिक वैकेंसी निकलने के लिए हमारी सरकार पूरा प्रयास करेगी, लेकिन साथ ही साथ जो आर्थिक विकास के अवसर हैं. इसका आधिकारिक लाभ उठाने के लिए भी प्रयास हमारे युवा साथियों को करना चाहिए.
रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार कर रही है काम
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हमने अपनी नई उद्योग नीति में यह व्यवस्था की है कि जो लोग 1000 लोगों को रोजगार देंगे, उनको ज्यादा छूट दी जाएगी. पहले की नीतियों में निवेश के आधार पर सरकार छूट देती थी, लेकिन हम रोजगार के आधार पर छूट देने की व्यवस्था कर रहे हैं. इनके माध्यम से सेमीकंडक्टर, डाटा सेंटर, आईटी सर्विसेज और मेडिकल टूरिज्म सबको बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार के बेहतर अवसर उत्पन्न होंगे. इस बार भी जनता के हित में ही बजट होगा.
विकास के रोड मैप को लेकर आगे बढ़ रही है सरकार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि हमारी सरकार जो छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति ने लाई है, वह देश की सबसे बेहतर उद्योग नीतियों में से एक है. बिजनेस को इज ऑफ़ डूइंग करने की दिशा में काम किया जा रहा है. उद्योगों को विशेष सुविधाएं और विशेष छूट दी जा रही हैं. इंडस्ट्रियल पॉलिसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास और औद्योगिक विकास के माध्यम से आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने का स्पष्ट रोड मैप लेकर हमारी सरकार आगे बढ़ रही है.
यह भी पढ़ें- CG News: कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंची ED की टीम, पूछा- किस पैसे से हुआ पार्टी भवन का निर्माण
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक विजन के साथ साल दर साल आगे बढ़ रहे हैं. इस तरह हमने छत्तीसगढ़ के लिए एक विजन तय किया है. हमने छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है. इसके तहत ही साल दर साल आगे बढ़ते जाएंगे. इसी कड़ी के रूप में इस बार के बजट को भी आपको देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें- GIS भोपाल में डेलिगेट्स को लुभा रहीं सुपर कार! ऑटोमोटिव और EV में संभावनाएं, MP Mobility Expo में ये है खास