खराब परफॉरमेंस पर CM साय की भारी नाराजगी, इन अफसरों का हो गया ट्रांसफर 

Officers Transfer: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है. सीएम ने ये साफ कहा है कि लापरवाही, निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बोर्ड कक्षाओं का बेहद खराब रिजल्ट आने पर सीएम ने भारी नाराजगी जताई है. कमजोर परफॉरमेंस वाले जिले के अफसरों का सरकार ने ट्रांसफर कर दिया है. इसका आदेश जारी होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. 

बैठक में जमकर ली थी क्लास 

दरअसल सीएम साय ने हालही में एक समीक्षा बैठक की थी. जिसमें मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिले की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणामों पर गहरी नाराजगी जताई थी. सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महासमुंद में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा था कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया था. सीएम की इस नाराजगी के बाद इस जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को हटाया गया है. 

Advertisement

स्कूल शिक्षा विभाग नेे अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी कर दिया है. इसके मुताबिक महासमुंद जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य एमआर सावंत को उनके पद से हटाकर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है. उनकी जगह  पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) के पद पर कार्यरत प्राचार्य विजय कुमार लहरे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद बनाया गया है. वहीं भूपेंद्र कुमार कौशिक को जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड का विकासखंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें CMO Suspend: अचानक पहुंचे डिप्टी CM तो मिली भारी लापरवाही, जवाब नहीं दे पाए सीएमओ, विभाग ने किया सस्पेंड  

ये भी पढ़ें दंतेवाड़ा के फर्जी फर्म ने सूरजपुर से लूट लिए 81.85 लाख रुपये, खुलासा होते ही पूर्व CMHO सहित 5 पर FIR दर्ज   

Topics mentioned in this article