ED raids Vijay Aggarwal in Durg: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम होटल व्यवसायी और रेलवे ठेकेदार विजय अग्रवाल के ठिकानों पर आज सुबह 7 बजे दबिश दी. इस कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल में मौजूद है.
दुर्ग के होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर छापा
आज सुबह करीब 7 बजे केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने दुर्ग के प्रमुख व्यापारी और होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी की. यह कार्रवाई विजय अग्रवाल के दुर्ग दीपक नगर स्थित आवास में की गई. सूत्रों के अनुसार, इस रेड में ED की एक विशेष टीम शामिल है, जिसमें 5-7 अधिकारी मौजूद हैं. फिलहाल घर के परिवार से पूछताछ की जा रही है.
विवादों में रहा मिड-डे मील योजना का ठेका
हालांकि केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस कार्रवाई के सटीक कारणों की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि यह छापेमारी छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में सामने आए विभिन्न घोटालों में से किसी एक से संबंधित हो सकती है. विशेष रूप से, विजय अग्रवाल व उनके परिवार के व्यवसायिक समूह, RK ग्रुप, पर पहले भी रेल नीर घोटाले में संलिप्तता के आरोप लगे थे. इसके अलावा उनके समूह ने पिछली राज्य सरकार के कार्यकाल में मिड-डे मील योजना के तहत भी बड़ा ठेका हासिल किया था, जो विवादों का विषय रहा है. हालांकि इस पारिवारिक व्यवसाय में अब बंटवारा हो चुका है.
मनी लॉन्ड्रिंग या वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े किसी मामले की जांच का हिस्सा हो सकती है. छत्तीसगढ़ में हाल के वर्षों में कई बड़े घोटाले जैसे शराब घोटाला और अन्य वित्तीय अनियमितताएं, ED और CBI जैसी केंद्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे हैं.
कौन है विजय अग्रवाल?
विजय अग्रवाल दुर्ग के एक प्रमुख व्यापारी हैं. वो होटल सागर इंटरनेशनल के मालिक हैं, जो दुर्ग का एक जाना माना होटल है. इसके अलावा अग्रवाल का व्यवसाय कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जिसमें रेलवे के लिए खाद्य आपूर्ति का कार्य प्रमुख है. उनके RK ग्रुप के तहत कई फर्म्स संचालित होती हैं, जो रेलवे के लिए खानपान और अन्य लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करती हैं. रेल नीर, जो रेलवे द्वारा संचालित बोतलबंद पानी की आपूर्ति का ब्रांड है, इससे जुड़े घोटाले में उनके समूह का नाम पहले भी चर्चा में रहा है.