केंद्रीय सहकारी बैंक में बड़ा खेला, 13 करोड़ 14 लाख रुपये की अनियमितता उजागर, ये हुए निलंबित

Central Cooperative Bank : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, केंद्रीय सहकारी बैंक में 13 करोड़ 50 लाख रुपये की अनियमितता उजागर हुई है. इस पर डीएम सरगुजा ने कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

CG News In Hindi : छत्तीसगढ़ में 13 करोड़ 14 लाख रुपये की अनियमितता के मामले में सरगुजा कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लिया है. शंकरगढ़ व कुसमी सहकारिता बैंकों के दो शाखा प्रबंधकों सहित 6 लोगों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की है. मामले में संबंधित आरोपियों को निलंबित कर दिया. वहीं, सभी के विरुद्ध FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं. वहीं, कलेक्टर सरगुजा और केंद्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी ने पूरे मामले की जांच सही से हो, इसके लिए अन्वेषण ब्यूरो रायपुर से जांच कराने के लिए सहकारिता सचिव को पत्र लिखा है.

इस संबंध में बताया जा रहा है, जिला सहकारी बैंक अंबिकापुर प्रधान कार्यालय में शंकरगढ़ व कुसमी सहकारी बैंक में वित्तीय लापरवाही की शिकायत मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे.

सुनियोजित सांठ-गांठ से लगाई बड़ी चपत

जांच के बाद पता चला कि शंकरगढ़ व कुसमी सहकारी बैंक के प्रबंधकों व अन्य कर्मचारियों के द्वारा सुनियोजित सांठ-गांठ करते हुए तकरीबन 13 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपये की गड़बड़ी है, जिसके बाद सरगुजा कलेक्टर और केंद्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास भोसकर ने अशोक कुमार सोनी सहायक मुख्य पर्यवेक्षक (बैंक आई.डी.क्रमांक 631 प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा शंकरगढ़), जगदीष प्रसाद (सहायक लेखापाल बैंक आई.डी क्रमांक 633 प्रभारी शाखा प्रबंधक शाखा कुसमी), समल साय (सेवा निवृत्त सहायक मुख्य पर्यवेक्षक बैंक आई.डी क्रमांक 527 निवासी ग्राम+ पोस्ट भगवतपुर कुसमी),  प्रकाश सिंह कम्प्यूटर आपरेटर को तत्काल निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

 सहकारिता सचिव को कलेक्टर ने लिखा पत्र

इस बारे में बताया जा रहा है कि सरगुजा संभाग में  केंद्रीय बैंक के ग्रामीण क्षेत्रों के शाखाओं में भारी लापरवाही देखी जा रही है. यही कारण है कि सरगुजा कलेक्टर व केंद्रीय सहकारी बैंक के प्राधिकृत अधिकारी विलास राव भोसकर ने केंद्रीय सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित अम्बिकापुर द्वारा सरगुजा संभाग में संचालित बैंक के 6 शाखाओं में उजागर हुए वित्तीय अनियमितताओं की जांच राज्य स्तरीय टीम गठित कर संघन जांच कराये जाने की बात कही है. 

Advertisement

बैंक ने दर्ज कराई FIR

वहीं, आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो रायपुर से जांच कराने के लिए सहकारिता सचिव छत्तीसगढ़ शासन नवा रायपुर को पत्र लिखा गया है. पत्र के अनुसार, बैंक कर्मचारियों एवं कम्प्यूटर आपरेटर द्वारा समितियों के के.सी.सी. खातों को नामे कर संबंधितों के बचत खाते में राशि स्थानातंरण कर गबन किया गया है.जिसमें बैंक द्वारा FIR दर्ज कराई गई है. संबंधित कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है, जिसमें शाखा रामानुजगंज के शंकर राम भगत तत्कालीन शाखा प्रबंधक, पंकज विश्वास तत्कालीन कम्प्यूटर आपरेटर, विजय उईके तत्कालीन संस्था प्रबंधक, राजेश कुमार पाल, तत्कालीन लिपिक शामिल हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Gariaband: शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर सो गए गुरुजी, अब होगी कड़ी कार्रवाई

कारण बताओ नोटिस जारी 

 शाखा के एस.एन.जोशी तत्कालीन शाखा प्रबंधक, मनोज शर्मा तत्कालीन समिति प्रबंधक (सेवानिवृत) को बैंक द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. एस.एन.जोशी तत्कालीन शाखा प्रबंधक को निलंबित किया गया है. वहीं, बैंक के सी.ए. द्वारा शाखा प्रेमनगर के आडिट के दौरान एफ.डी. एवं बचत खाते की राशि का गलत तरीके से समायोजन कर गबन किया गया. जिसमें शाखा के दीपक सोनी लिपिक एवं राजेश मिश्रा तत्कालीन शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की गई. शाखा भैयाथान में किसानों को गलत तरीके से ऋण प्रदान कर गबन किया गया है, जिसकी एफ.आई.आर. कराई गई है. संबंधित कर्मचारी अजीत सिंह सहायक मुख्य पर्यवेक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- Mahakumbh Road Accident: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, एक महिला की मौके पर ही मौत