रायपुर में खुला CBSE का क्षेत्रीय कार्यालय, अब छात्रों को भुवनेश्वर के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, सांसद बृजमोहन की मांग लाई रंग

CBSE Office in Raipur: रायपुर (Raipur) को सीबीएसई (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय की सौगात मिल गई है. अब छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से संबंधित कार्यों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CBSE Regional Offices: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) को सीबीएसई (CBSE) का क्षेत्रीय कार्यालय की सौगात मिल गई है. अब छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से संबंधित कार्यों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा. अभी तक छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी, विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूरवर्ती अंचलों के बच्चे और स्कूल प्रबंधन  अपने कार्यों के समाधान के लिए भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित CBSE कार्यालय पर निर्भर थे. इससे उन्हें समय, धन और श्रम तीनों की हानि उठानी पड़ती थी, जिससे अब छुटकारा मिल जाएगा.

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल लाई रंग

दरअसल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संवाद के साथ ही पत्र लिखकर और व्यक्तिगत मुलाकातों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में CBSE कार्यालय स्थापित करने की मांग की थी, जिसके चलते रायपुर में CBSE का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है.

यह भी पढ़ें- ग्वालियर की सड़कों पर 'सियासी आग', तय था बवाल पर 'जंग' होने से पहले यूं बदल गया पूरा सीन !

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि यह कार्यालय छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाएगा. अब राज्य के विद्यार्थियों को किसी अन्य राज्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. रायपुर में ही उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा. यह कदम छत्तीसगढ़ के शैक्षिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- NDTV Emerging Business Conclave 2025: मध्य प्रदेश को उद्योग का हब बनाएंगे- CM मोहन यादव