Bhupesh Baghel CBI Raid: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की 10 अलग-अलग टीमों ने बुधवार, 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस अभिषेक पल्लव, ASP आरिफ शेख, ASP संजय ध्रुव,आनंद छाबड़ा सहित दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर छापा मारा है. CBI ने महादेव सट्टा ऐप मामले (Mahadev Satta App Case) में यह कार्रवाई की है. सीबीआई की टीम आज तड़के रायपुर, भिलाई-3 स्थित पदुमनगर और दो अन्य जगहों पर छापा मारा है.
भूपेश बघेल के समर्थकों में आक्रोश, कार्रवाई के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
हालांकि सीबीआई की इस कार्रवाई से समर्थकों में आक्रोश है और वो सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इधर, कार्रवाई के दौरान घर के छत में भूपेश बघेल के परिवार नजर आए.
सीबीआई की एक टीम रायपुर स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची. वहीं बाकी की टीमें भूपेश बघेल के भिलाई 3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित बंगले, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित बंगले और सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पहुंचीं हैं.
इन अधिकारियों के खिलाफ CBI का छापा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, ASP संजय ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, अनिल टुटेजा, पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के घर पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही है.
10 मार्च को होली से पहले पड़ी थी ED की रेड
हालांकि इससे पहले ईडी ने 10 मार्च को दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर छापा मारा था. इस कार्रवाई के दौरान भूपेश बघेल के आवास और उनके बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की गई थी. यह जांच लगभग 10 घंटे तक चली थी.