आईजी आरिफ शेख को महादेव ऐप संचालकों से मिलते थे 20 लाख रुपये महीना! अब CBI ने कसा शिकंजा

CBI Raid IG Aarif Sheikh: आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं. एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने आमचो बस्तर में आमचो पुलिस अभियान शुरू किया और रायपुर में 16000 हेलमेट वितरित किए हैं, लेकिन आज सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप मामले में शेख के घर छापा मारा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Mahadev Betting App: महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास समेत उनके करीबी आईपीएस अधिकारी के आवास पर सीबीआई की रेड जारी है. तत्कालीन रायपुर आईजी आरिफ शेख के आवास पर सीबीआई दस्तावेज खंगाल रही है. आरिफ शेख पर आरोप है उन्हें भी महादेव ऐप संचालकों द्वारा 20 लाख रुपये हर महीने दिए जाते थे.

कौन हैं IPS अधिकारी आरिफ शेख?

आरिफ शेख 2005 बैच के छत्तीसगढ़ कैंडर के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म 30 मार्च,1980 को महाराष्ट्र में हुआ था. शेख अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने 11वीं और 12 वीं की पढ़ाई पूणे से की. पढ़ाई पूरी करने के बाद आरिफ शेख ने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और साल 2005 में आईएस अधिकारी पहुंचे. उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 94 हासिल की थी. IPS के पद चयन होने के बाद आरिफ शेख को पहले मणिपुर कैडर मिला, लेकिन बाद में वो छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए.

Advertisement

कई अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हैं आरिफ शेख

आरिफ शेख 8 जिलों के एसपी रह चुके हैं, जिसमें रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बस्तर और कांकेर शामिल है. एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने आमचो बस्तर में आमचो पुलिस अभियान शुरू किया और रायपुर में 16000 हेलमेट वितरित किए.  आरिख शेख को सामुदायिक पुलिसिंग में कई अवॉर्ड मिले हैं. उन्हें आईएसीपी और FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड से नवाजे गए. 

Advertisement

कब और कैसे हुई महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप की शुरुआत?

छत्तीसगढ़ के रहने वाले 3 साधारण युवकों सौरभ चंद्राकर, अतुल अग्रवाल और रवि उप्‍पल ने साल 2016 में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप  को लॉन्‍च किया था. शुरुआत में इस ऐप पर ऑनलाइन सट्टेबाजी होती थी, जिस पर क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस, खेलों, पोकर, तीन पत्‍ती, वर्चुअल गेम पर सट्टेबाजी होती थी. इसके अलावा चुनाव को लेकर भी भविष्‍यवाणी पर दांव लगाया जाता था. बाद में यह ऐप जुआ गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुख्‍यात हो गया.

Advertisement

बता दें कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मुख्य रूप से दुबई से चलाया जाता था और मनी लॉन्ड्रिंग और प्रभावशाली व्यक्तियों
के संबंधों से फलता-फूलता रहा.

बघेल समेत इन अधिकारियों के ठिकानों पर CBI का छापा

महादेव ऐप मामले की जांच की आंच अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के घर तक पहुंच गई है. ईडी के बाद आज सीबीआई की टीम ने बघेल,  कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, शेख आरिफ समेत कई अधिकारियों के 17 ठिकानों पर छापा. पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा सहित 4 आईपीएस अधिकारियों शेख आरिफ, आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, अभिषेक महेश्वरी, के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है. इसके अलावा एडिशनल एसपी संजय ध्रुव और आईपीएस प्रशांत अग्रवाल के ठिकानों पर भी CBI ने दबिश दी है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उलटफेर, GT को हराकर पंजाब ने मारी बड़ी छलांग, जानें कौन है टॉप पर?

Topics mentioned in this article