CBI Raids at Bhupesh Baghel's Residence : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) , कांग्रेस (Congress) के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) समेत आईएएस और आईपीएस अफसरों के आवास समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई ने रायपुर और भिलाई में छापेमारी की. इस दौरान भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के घर सीबीआई के अफसरों के बाहर से बैग ले जाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल, छापेमारी के दौरान कुछ सीबीआई के अधिकारी भूपेश बघेल के घर बाहर से बैग ले जाते दिखे. इस पर कांग्रेसी भड़क गए. इन लोगों ने बैग चेक कराने की मांग की, लेकिन बताया जाता है कि सीबीआई के अफसर ने बिना बैग चेक कराए बैग लेकर भूपेश बघेल के घर के भीतर चले गए. इसके बाद कांग्रेस नेता बघेल ते आवास के सामने ही धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की जा रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
पूर्व सीएम बघेल के घर सीबीआई के छापे के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. इन लोगों ने छापेमारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. इस दौरान ये लोग केंद्र सरकार के खिलाफ जब-जब मोदी डरता है, जांच एजेंसियों को आगे करता है, जैसे नारे लगए. इसके साथ ही इन लोगों ने बघेल के प्रति अपनी प्रबद्धता जाताते हुए, 'खाबो लाठी, जाबो जेल, हमारा नेता भूपेश बघेल जैसे नारे लगाते नजर आए.
यह भी पढ़ें- CBI Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास समेत 17 ठिकानों पर सीबीआई के छापे, रायपुर व भिलाई में हो रही है छापेमारी
यहां हो रही है छापेमारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी और अनिल टुटेजा (IAS) के ठिकानों पर सीबीआई की टीमें छापेमारी कर रही है. वहीं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई के पदम नगर स्थित निवास, कांग्रेस के भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित आवास पर भी सीबीआई की टीम ने छापा मारा. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े केपीएस व इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक त्रिपाठी के ठिकानों, 32 बंगले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, सेक्टर 9 सड़क 17 में पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के बंगले में छापे की कार्रवाई इस समय जारी है.