रायपुर: ट्रंक में मिली लाश, युवक-युवती पर संदेह, फर्जी नंबर प्लेट से खुलेगा राज !

Raipur Crime News: रायपुर में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास एक ट्रंक में लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रंक विक्रेता तक पहुंच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

CG CRIME: छत्तीसगढ़ के रायपुर में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के पास एक ट्रंक में लाश मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और ट्रंक विक्रेता तक पहुंच गई.

ट्रंक विक्रेता ने बताई ये बात

मामले की तफ्तीश करती हुई पुलिस ट्रंक विक्रेता तक पहुंची.  पता चला कि ट्रंक गोलबाजार पेटिलाइन से खरीदी गई थी. इस पर हब्बू भाई लिखा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रंक विक्रेता ने बताया कि एक युवक और युवती ने सोमवार की सुबह ट्रंक खरीदा था. विक्रेता ने संदिग्धों के हुलिए भी पुलिस को बताए.

फर्जी नंबर प्लेट लगी कार की तलाश

पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी ऑल्टो कार की तलाश शुरू की. पुलिस को ऐसी ही एक कार मिली है, जिसमें संदिग्ध लोग सवार थे. पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है. पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी में है.

पुलिस की जांच जारी

पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है. वहीं संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाद उनसे पूछताछ जारी है. बता दें कि रायपुर के डीडी नगर थाना के इंद्रप्रस्थ में युवक की हत्या कर सूटकेस में सीमेंट डालकर पेटी में सुनसान रोड में छोड़ दिया गया. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं डीडी नगर पुलिस और फोरेंसिक के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

Advertisement
Topics mentioned in this article