CG Panchayat Chunav: छत्तीसगढ़ के इन गांवों में बिजली-पानी या सड़क नहीं बड़ा मुद्दा, प्रत्याशी ग्रामीणों से कर रहे ये वादा

Gariyaband News: पंचायत चुनाव में खरखरा पंचायत के गांवों में प्रत्याशी लोगों से कई वादे कर रहे हैं. जिनमें मोबाइल टावर लगाने का वादा सबसे ऊपर है. गांव के लोग भी टावर लगाने की काफी समय से मांग करते आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव आते ही हर गांव में प्रत्याशी अपने-अपने वादों के साथ मैदान में उतरते हैं. कहीं सड़क का मुद्दा उठता है तो कहीं पानी-बिजली की समस्या पर बहस होती है, लेकिन छुरा ब्लॉक के स्टेट हाइवे से लगे हुए खरखरा गांव में इस बार मोबाइल नेटवर्क टावर चुनावी वादों की सूची में सबसे ऊपर है.

गरियाबंद जिले में खरखरा पंचायत के तहत खरखरा, धरमपुर, पंडरिपानी और तिलईदादर गांव आते हैं. इन गांवों में नेटवर्क की इतनी गंभीर समस्या है कि लोग मोबाइल पर बात करने के लिए छतों, खेतों और पहाड़ियों पर चढ़ने को मजबूर हैं. यहां तक कि ऑनलाइन पढ़ाई, डिजिटल लेन-देन और सरकारी योजनाओं की जानकारी पाना भी मुश्किल हो गया है.

प्रत्याशी मोबाइल टावर लगाने का कर रहे वादा

इस चुनौती को देखते हुए वार्ड नंबर 3 से पंच पद के प्रत्याशी थानेश्वर तिवारी ने गांव में मोबाइल नेटवर्क टावर लगवाने का वादा किया है. उन्होंने अपने घोषणापत्र में अन्य विकास कार्यों जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास, सड़क-नाली निर्माण, शमशान घाट और गौठान का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट और खेल मैदान निर्माण को भी प्राथमिकता दी है.

नेटवर्क नहीं होने से कई तरह की समस्याएं

गांव के युवा फिल्म निर्माता हेमंत तिवारी राहुल का कहना है कि नेटवर्क नहीं होने से छात्र ऑनलाइन शिक्षा से वंचित हैं और डिजिटल सेवाओं तक उनकी पहुंच नहीं बन पाती. उन्होंने कहा कि थानेश्वर तिवारी की योजना सही दिशा में है, जिससे गांव को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सड़क पर शराब पीने बैठ गया शिक्षक, अजीबो-गरीब करतूत देख लगी लोगों की भीड़