विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2025

Satna News: सड़क पर शराब पीने बैठ गया शिक्षक, अजीबो-गरीब करतूत देख लगी लोगों की भीड़

Satna News: सतना जिले में सड़क पर बैठकर शराब पीते शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले मे डीपीसी ने जांच के आदेश भी दिए हैं.

Satna News: सड़क पर शराब पीने बैठ गया शिक्षक, अजीबो-गरीब करतूत देख लगी लोगों की भीड़

MP News in Hindi: सतना जिले में एक शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब पीते हुए दिख रहा है. यह वीडियो जिले के सोहावल विकासखंड के करसरा का है. शिक्षक सार्वजनिक रूप से खुलेआम भोजन के साथ शराब पी रहा है. वीडियो सामने आने के बाद डीपीसी ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है.

जानकारी के अनुसार, शिक्षक मूलचंद कोल है, जो भरजुना संकुल के करसरा प्राथमिक शाला में पदस्त है. शिक्षक मूलचंद अक्सर स्कूल से अनुपस्थित रहता है और शराब के नशे में चूर घूमता रहता है. वायरल वीडियो मंगलवार का है. शिक्षक सतना के नई बस्ती इलाके के भल्ला डेरी फॉर्म चौराहे के पास रहता है.

घर से थाली ली और सड़क पर आ गया

बताया जाता है कि घर से खाने की थाली में भोजन लेकर सड़क पर आ गया और फिर सार्वजनिक जगह सड़क पर बैठकर शराब पीने लगा. बीच-बीच में बीड़ी भी पी रहा है. नशे का पूरा समान लिए सड़क पर बैठ है. शिक्षक की करतूत देख लोगों का मजमा लगा गया. कुछ लोगों ने वीडियो बनाया और सवाल जवाब किया तो शिक्षक अजीबोगरीब बातें करने लगा.

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

हालाकि वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है. शिक्षक के इस अनैतिक कार्य के बारे में जब जिम्मेदार विभाग के अधिकारी से बात की है तो डीपीसी विष्णु त्रिपाठी ने मामले की जांच संकुल प्राचार्य को सौंपी. जांच के बाद अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें- 30 बीघा फसल पर प्रशासन का चला ट्रैक्टर तो बेहोश होकर गिरा किसान, हाथ पकड़कर गिड़गिड़ाती रही पत्नी, बेपरवाह बने रहे अधिकारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close